facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

रियल्टी फर्म के जरिए डेट फंड की तेज दस्तक

Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

रियल्टी फर्म और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां यानि एनबीएफसी खुद में नए तरीकों के जरिए निवेश करवाये जाने का तरीका ढ़ूंढ़ रही है।


यह तरीका डेट फंडों के इस्तेमाल करते हुए अंजाम दिया जा रहा है। इस बाबत क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2007 में बैंकों के द्वारा जारी किए गए कॉरपोरेट सिंगल लोन सेलडाऊन (सीएसएलएस) इंस्ट्रूमेंट में 80 फीसदी केवल रियाल्टी और एनबीएफसी के लिए जारी किया गया था।

यह लोन कुल 25,000 करोड़ रुपये का था जो साल 2006 के 4,600 करोड़ रुपये के मुकाबले 350 फीसदी ज्यादा था।जारी किए गए लोन में ज्यादा हिस्सा डेट फंडों का था। मालूम हो कि सीएसएलएस कारोबार में प्राप्त किए गए कर्ज सिक्योरटाइज किए जाते हैं और फिर पॉस थ्रू सर्टिफिकेट यानि पीटीसी रेटिंग के जरिए लेनदार की क्रेडिट क्वालिटी को परखा जाता है।

इस प्रकार रिटर्न करने की दर 15 फीसदी है तो फिर इस पर बैंक कुल 2 फीसदी का शुल्क लेती है,जबकि पीटीसी खरीद करनेवाले को लोन अवधि का 13 फीसदी मिलता है। क्रिसिल रेटिंग के डायरेक्टर एन मुत्थुरमन का कहना है कि सीएसएलएस का बाजार गर्म है और इसने गति भी पकड़ ली है। 2006 में जहां ऐसे लोन के कारोबार की संख्या 51 थी वहीं 2007 में यह संख्या पहुंचकर 250 हो गई।

फिच रेटिंग के संदीप सिंह का कहना है कि अब म्युचुअल फंडों का निवेश इन दो सेक्टरों में ज्यादा बढ़ा है,क्योंकि बांडों में सीधे निवेश से ज्यादा सुरक्षित इन दो सेक्टरों में निवेश करना है। किसी म्युचुअल फंड के द्वारा रियल एस्टेट फंड के बांड खरीदे जाते हैं और तब अगर किसी प्रकार की डिफॉल्टिंग का मसला उत्पन्न होता है तो ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड सीधे अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।

इसके अलावा सीएसएलएस कारोबार वाली स्थिति में डिफाल्टेड बांड दस्तावेजों को सीधे बैंक को बेचा जा सकता है। साथ ही डिफॉल्ट करने वाली कंपनी की परिसंपत्ति को भी जब्त किया जा सकता है। 

First Published - June 16, 2008 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट