facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

F&O में सख्ती का ब्रोकिंग शेयरों पर मिलाजुला असर; BSE का शेयर चढ़ा, ऐंजल वन का शेयर गिरा

सेबी के नए नियमो को ब्रोकरों के वॉल्यूम पर चोट करने वाला माना जा रहा है।

Last Updated- October 03, 2024 | 9:28 PM IST
Strictness in F&O has mixed effect on broking shares, BSE shares rose, Angel One shares fell F&O में सख्ती का ब्रोकिंग शेयरों पर मिलाजुला असर, BSE का शेयर चढ़ा, ऐंजल वन का शेयर गिरा

डेरिवेटिव ट्रेडिंग के नियमों पर बाजार नियामक सेबी की सख्ती की घोषणा के बाद एकमात्र सूचीबद्ध स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का शेयर 3 फीसदी चढ़ गया जबकि अग्रणी डिस्काउंट ब्रोकर ऐंजल वन का शेयर 4.5 फीसदी उछल गया। अन्य सूचीबद्ध ब्रोकरेज फर्मों के शेयरों में भी गिरावट आई। सेबी के नए नियमो को ब्रोकरों के वॉल्यूम पर चोट करने वाला माना जा रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 2.3 फीसदी गिरा जबकि 5पैसा कैपिटल 2.9 फीसदी टूटा। आदित्य बिड़ला मनी में 3.5 फीसदी और जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर में 1.7 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई और ऐंजल वन में बढ़ोतरी विश्लेषकों की इस रिपोर्ट के बाद हुई जिसमें उन्होंने उनकी आय पर अनुमान से कम असर की संभावना जताई है।

सेबी ने डेरिवेटिव कारोबार में उतरने पर ज्यादा अवरोध लगाए हैं और मार्जिन की जरूरत में इजाफा किया है। इसके अलावा वायदा एवं विकल्प बाजार में खुदरा निवेशकों के बढ़ते जुनून पर लगाम के लिए कुछ अन्य कदम भी उठाए हैं।

विश्लेषकों और बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि 20 नवंबर के बाद तब सही तस्वीर सामने आएगी जब ज्यादातर बदलाव लागू होंगे। हालांकि उनका अनुमान है कि बाजार के अग्रणी एनएसई के मुकाबले बीएसई पर कम असर पड़ेगा।

बीएसई का शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 3,980 रुपये पर बंद हुआ जो कारोबारी सत्र में 8 फीसदी तक उछल गया था। बीएसई के पास साप्ताहिक एक्सपायरी वाले सिर्फ दो प्रॉडक्ट हैं जबकि एनएसई के पास चार।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एनएसई का ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर 40 फीसदी तक प्रभावित हो सकता है जबकि बीएसई का 20 फीसदी। हालांकि हाल में टैरिफ में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए आय पर असर कम रहेगा और हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 के ईपीएस पर एनएसई पर 20 फीसदी और बीएसई पर 5 फीसदी का असर होगा। यह अनुमान पूरे साल के लिए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएसई के राजस्व पर करीब 30 फीसदी असर की संभावना है जबकि बीएसई पर करीब 10-12 फीसदी।

ऐंजल वन का शेयर कारोबारी सत्र में सात फीसदी से ज्यादा चढ़ा लेकिन अंत में 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ 2,716 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने ऐंजल वन पर खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। अग्रणी डिस्काउंट ब्रोकर जीरोधा भी नए नियम लागू होने पर अपने शुल्कों में बदलाव पर विचार कर सकती है।

First Published - October 3, 2024 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट