facebookmetapixel
RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर के लिए नियम आसान किए, फिनटेक कंपनियां सीमा पार भुगतान में कर सकेंगी विस्तारकौशल और जल शक्ति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 26 में बजट का न्यूनतम हिस्सा किया खर्च, रह गए पीछेभारत में CBDC अपनाने की प्रक्रिया में वाणिज्यिक बैंक अभी भी सिस्टम कर रहे हैं विकसितगाजा शांति योजना पर हस्ताक्षर समारोह, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्वEPFO अलग-अलग योजनाओं के लिए बेंचमार्क यील्ड पर कर रहा काम, निवेश रणनीति में बदलाव की तैयारीवाहन क्षेत्र की दूसरी तिमाही का पूर्वानुमान : बिक्री से बढ़ेगा राजस्वकियर स्टार्मर की भारत यात्रा: व्यापार, निवेश और सुरक्षा में बढ़ती साझेदारीट्रंप टैरिफ के परे: भारत की MSME इंजन में 99% अवसर, सेक्टर को बदलने का शानदार मौकाजाति, सत्ता और पीड़ा: जब विशेषाधिकार भी नहीं दिला पाता सम्मानTCS के शेयरों ने Q2 FY26 में दिखाई कमजोरी, राजस्व और मार्जिन रहा अनुमान के हिसाब से ही

Ex-date: डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू! 7 जनवरी से Shriram Finance समेत ये 10 कंपनियां एक्स डेट पर

अगर आप भी निवेशक हैं, तो अगले हफ्ते आपको नज़रें गड़ाए रखनी होंगी।

Last Updated- January 03, 2025 | 4:30 PM IST
Ex Date- एक्स डेट

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है। 7 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 के बीच कई बड़ी और छोटी कंपनियां अपने निवेशकों को शानदार तोहफे देने जा रही हैं। कहीं बोनस शेयर का ऐलान है, तो कहीं स्टॉक स्प्लिट, और कहीं डिविडेंड की घोषणा। अगर आप भी निवेशक हैं, तो अगले हफ्ते आपको नज़रें गड़ाए रखनी होंगी। आइए, जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इसका हिस्सा बनेंगी और क्या खास होने वाला है।

1. Nibe Ordnance and Maritime Ltd

एक्स डेट: 7 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 7 जनवरी
इवेंट: राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर्स
8 जनवरी 2025

कंपनी नए शेयर जारी कर रही है, जो मौजूदा शेयरधारकों को डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेंगे। निवेशकों को यह मौका रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने पर मिलेगा।

2. AA Plus Tradelink Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹1)

कंपनी अपने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी, जिससे शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹1 हो जाएगी। इससे शेयर सस्ते होंगे और ज्यादा निवेशक इसे खरीद पाएंगे।

Also Read: डीमर्जर के बाद ब्रोकरेज का ITC पर नया टारगेट, खरीद लें; अगले 12 महीने में ₹555 तक जा सकता है भाव

3. Algoquant Fintech Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: बोनस इश्यू (1:2)

कंपनी मौजूदा निवेशकों को हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। यह निवेशकों के होल्डिंग्स में सीधे इजाफा करता है।

4. Camlin Fine Sciences Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर्स

मौजूदा निवेशकों को नए शेयर सस्ते दामों पर खरीदने का मौका मिलेगा। यह कंपनी को पूंजी जुटाने में मदद करेगा।

5. Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: स्टॉक स्प्लिट (₹5 से ₹2)

शेयर को छोटे हिस्सों में बांटकर इसकी फेस वैल्यू ₹5 से घटाकर ₹2 कर दी जाएगी। इससे शेयर सस्ते होंगे और ज्यादा निवेशक इसे खरीद पाएंगे।

6. Julien Agro Infratech Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹5)

कंपनी अपने शेयर को ₹10 से ₹5 की फेस वैल्यू में बांटेगी। यह छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान बनाएगा।

7. Kamdhenu Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹1)

शेयर को ₹10 से घटाकर ₹1 की फेस वैल्यू में बांटा जाएगा। इससे शेयर की कीमत कम होगी, जिससे अधिक निवेशक इसमें शामिल हो सकते हैं।

8. Padam Cotton Yarns Ltd

एक्स डेट: 8 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 8 जनवरी
इवेंट: बोनस इश्यू (1:1)

कंपनी हर 1 मौजूदा शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। निवेशकों की होल्डिंग सीधे दोगुनी हो जाएगी।

9. Shriram Finance Ltd

एक्स डेट: 10 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 10 जनवरी
इवेंट: स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹2)

शेयर को छोटे हिस्सों में बांटकर इसकी फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 कर दी जाएगी। इससे शेयर सस्ते होंगे और ज्यादा निवेशक इसे खरीद पाएंगे।

10. VTM Ltd

एक्स डेट: 10 जनवरी
रिकॉर्ड डेट: 10 जनवरी
इवेंट: इंटरिम डिविडेंड (₹0.25 प्रति शेयर)

कंपनी निवेशकों को प्रति शेयर ₹0.25 का डिविडेंड देगी। यह उन निवेशकों को मिलेगा जो रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे।

क्या होता है एक्स डेट?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई शेयर डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू या बायबैक ऑफर के लिए पात्रता खो देता है। इसका मतलब है कि एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले नए निवेशक इन लाभों के हकदार नहीं होंगे। अगर किसी निवेशक को इन लाभों का फायदा उठाना है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - January 3, 2025 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट