facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! वेदांत, मझगांव डॉक समेत ये 6 स्टॉक 23 दिसंबर से होंगे एक्स डेट पर

इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

Last Updated- December 20, 2024 | 3:47 PM IST
Dividend stocks

अगले हफ्ते यानी 23 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच, सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांत, आयुष वेलनेस और तीन अन्य कंपनियों के शेयर चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

वेदांत

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत ने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए ₹8.5 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर) डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के अनुसार, डिविडेंड भुगतान की कुल राशि लगभग ₹3,324 करोड़ होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 तय की है। डिविडेंड भुगतान नियमानुसार तय समय-सीमा में किया जाएगा।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरों के स्टॉक-स्प्लिट की घोषणा की है। इस प्रक्रिया के तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 27 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

आयुष वेलनेस

आयुष वेलनेस ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। बोनस शेयर का अनुपात 1:2 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। हालांकि, यह कंपनी बीएसई की ईएसएम (स्टेज 2) और जीएसएम (स्टेज 0) निगरानी में है जो निवेशकों को सतर्क करती है।

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। पहला, बोनस शेयर 8:10 के अनुपात में जारी किए जाएंगे, यानी हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर मिलेंगे। दूसरा, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों घोषणाओं के लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 4) निगरानी में है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

इवांस इलेक्ट्रिक

इवांस इलेक्ट्रिक ने भी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। बोनस शेयर का अनुपात 1:1 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 1) निगरानी में है, जो संकेत देता है कि निवेशकों को सतर्कता से निर्णय लेना चाहिए।

अनुपम फिनसर्व

अनुपम फिनसर्व ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ₹1 फेस वैल्यू के 11,56,37,500 शेयर ₹1.75 प्रति शेयर (₹0.75 प्रीमियम सहित) पर जारी करेगी। कुल राशि ₹20.23 करोड़ से अधिक होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 तय की है। राइट्स इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और अन्य जरूरतों के लिए किया जाएगा।

एक्स-डेट का महत्व

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई शेयर डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू या बायबैक ऑफर के लिए पात्रता खो देता है। इसका मतलब है कि एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले नए निवेशक इन लाभों के हकदार नहीं होंगे। अगर किसी निवेशक को इन लाभों का फायदा उठाना है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - December 20, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट