facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! वेदांत, मझगांव डॉक समेत ये 6 स्टॉक 23 दिसंबर से होंगे एक्स डेट पर

इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

Last Updated- December 20, 2024 | 3:47 PM IST
Dividend stocks

अगले हफ्ते यानी 23 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच, सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांत, आयुष वेलनेस और तीन अन्य कंपनियों के शेयर चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

वेदांत

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत ने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए ₹8.5 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर) डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के अनुसार, डिविडेंड भुगतान की कुल राशि लगभग ₹3,324 करोड़ होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 तय की है। डिविडेंड भुगतान नियमानुसार तय समय-सीमा में किया जाएगा।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरों के स्टॉक-स्प्लिट की घोषणा की है। इस प्रक्रिया के तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 27 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

आयुष वेलनेस

आयुष वेलनेस ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। बोनस शेयर का अनुपात 1:2 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। हालांकि, यह कंपनी बीएसई की ईएसएम (स्टेज 2) और जीएसएम (स्टेज 0) निगरानी में है जो निवेशकों को सतर्क करती है।

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। पहला, बोनस शेयर 8:10 के अनुपात में जारी किए जाएंगे, यानी हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर मिलेंगे। दूसरा, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों घोषणाओं के लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 4) निगरानी में है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

इवांस इलेक्ट्रिक

इवांस इलेक्ट्रिक ने भी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। बोनस शेयर का अनुपात 1:1 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 1) निगरानी में है, जो संकेत देता है कि निवेशकों को सतर्कता से निर्णय लेना चाहिए।

अनुपम फिनसर्व

अनुपम फिनसर्व ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ₹1 फेस वैल्यू के 11,56,37,500 शेयर ₹1.75 प्रति शेयर (₹0.75 प्रीमियम सहित) पर जारी करेगी। कुल राशि ₹20.23 करोड़ से अधिक होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 तय की है। राइट्स इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और अन्य जरूरतों के लिए किया जाएगा।

एक्स-डेट का महत्व

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई शेयर डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू या बायबैक ऑफर के लिए पात्रता खो देता है। इसका मतलब है कि एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले नए निवेशक इन लाभों के हकदार नहीं होंगे। अगर किसी निवेशक को इन लाभों का फायदा उठाना है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - December 20, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट