facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! वेदांत, मझगांव डॉक समेत ये 6 स्टॉक 23 दिसंबर से होंगे एक्स डेट पर

इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

Last Updated- December 20, 2024 | 3:47 PM IST
Dividend stocks

अगले हफ्ते यानी 23 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच, सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांत, आयुष वेलनेस और तीन अन्य कंपनियों के शेयर चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, स्टॉक-स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के बाद ये कंपनियां एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

वेदांत

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत ने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए ₹8.5 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर) डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के अनुसार, डिविडेंड भुगतान की कुल राशि लगभग ₹3,324 करोड़ होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 तय की है। डिविडेंड भुगतान नियमानुसार तय समय-सीमा में किया जाएगा।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरों के स्टॉक-स्प्लिट की घोषणा की है। इस प्रक्रिया के तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 27 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

आयुष वेलनेस

आयुष वेलनेस ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। बोनस शेयर का अनुपात 1:2 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। हालांकि, यह कंपनी बीएसई की ईएसएम (स्टेज 2) और जीएसएम (स्टेज 0) निगरानी में है जो निवेशकों को सतर्क करती है।

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स

भारत ग्लोबल डेवेलपर्स ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। पहला, बोनस शेयर 8:10 के अनुपात में जारी किए जाएंगे, यानी हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर मिलेंगे। दूसरा, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों घोषणाओं के लिए 26 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 4) निगरानी में है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

इवांस इलेक्ट्रिक

इवांस इलेक्ट्रिक ने भी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। बोनस शेयर का अनुपात 1:1 रखा गया है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 तय की है। यह कंपनी एएसएम (स्टेज 1) निगरानी में है, जो संकेत देता है कि निवेशकों को सतर्कता से निर्णय लेना चाहिए।

अनुपम फिनसर्व

अनुपम फिनसर्व ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ₹1 फेस वैल्यू के 11,56,37,500 शेयर ₹1.75 प्रति शेयर (₹0.75 प्रीमियम सहित) पर जारी करेगी। कुल राशि ₹20.23 करोड़ से अधिक होगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 तय की है। राइट्स इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और अन्य जरूरतों के लिए किया जाएगा।

एक्स-डेट का महत्व

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई शेयर डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू या बायबैक ऑफर के लिए पात्रता खो देता है। इसका मतलब है कि एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले नए निवेशक इन लाभों के हकदार नहीं होंगे। अगर किसी निवेशक को इन लाभों का फायदा उठाना है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - December 20, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट