Categories: बाजार

इक्विटी फंडों ने बैंकिंग, एनबीएफसी और वाहन शेयरों में बढ़ाया निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:13 PM IST

भारतीय इक्विटी फंड प्रबंधकों ने जनवरी में निजी बैंकों, एनबीएफसी ओर वाहन क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाया। मोतीलाल ओसवाल द्वारा इंडियन म्युचुअल फंड ट्रैकर के आंकड़े से पता चलता है कि जनवरी में शीर्ष-10 शेयरों में से 6 ने वैल्यू के संदर्भ में आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक में निवेश बढ़ाया।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के नवंबर और दिसंबर में, बैंकिंग सूचकांक में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और निचले स्तर पर उन शेयरों को खरीदने को खरीदने का अवसर था। बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स जनवरी में करीब 8 प्रतिशत तक चढ़ा, जबकि नवंबर और दिसंबर में इसमें 8.67 प्रतिशत और 0.91 प्रतिशत तक की कमी आई थी।
मोतीलाल ओसवाल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दिसंबर 2021 में 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद निजी बैंकों का भारांक जनवरी 2022 में चढ़कर 17.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसयू) बैंकों का भारांक 3.6 प्रतिशत के 23 महीने ऊंचे स्तर पर था। वहीं टेक्नोलॉजी सेक्टर का भारांक लगातार दो महीनों की वृद्घि के बाद नरम पड़कर 12.3 प्रतिशत रह गया। हेल्थकेयर का भारांक जनवरी 2022 में नरम पड़कर 617 प्रतिशत रह गया।’
वैल्यू में सर्वाधिक वृद्घि दर्ज करने वाले शीर्ष-10 शेयरों ने बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीएफएसआई क्षेत्र में निवेश बढ़ाया। वहीं वैल्यू में मासिक आधार पर अधिकतम कमजोरी दर्ज करने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एवेन्यू सुपरमाट्र्स, जोमैटो मुख्य रूप से शामिल थे।    

First Published : February 16, 2022 | 11:10 PM IST