Entero Healthcare IPO Listing: एंटेरो हेल्थकेयर जो कि हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी है , उसके शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 1258 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1245.00 रुपये और NSE पर 1,228.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2 फीसदी से अधिक घाटा हुआ।
हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी, शेयर का भाव बढ़कर 1244.00 रुपये पर तो पहुंचा लेकिन निवेशक अभी भी 1 फीसदी से अधिक घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 119 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 47,69,475 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।
एंटेरो हेल्थकेयर का 1600 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के लिए यह 9-13 फरवरी तक खुला था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 2.28 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.22 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 1.33 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.25 गुना भरा था।
कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त छह महीनों में मुनाफे में आ गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10.86 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 11.64 करोड़ रुपये थी, जो कि अच्छे परिचालन आंकड़ों से समर्थित है। इसी अवधि में परिचालन से राजस्व 19.7 प्रतिशत बढ़कर 1,895.5 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्तीय वर्ष FY23 में, इसने 11.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष के 29.4 करोड़ रुपये के घाटे से कम था। इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 30.85 प्रतिशत बढ़कर 3,300 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2011 में 1,779.7 करोड़ रुपये के राजस्व पर घाटा 15.35 करोड़ रुपये था।