facebookmetapixel
अगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तार

Entero Healthcare IPO Listing: निवेशकों के हाथ लगी निराशा, डिस्काउंट लिस्टिंग से हुआ घाटा

एंटेरो हेल्थकेयर का 1600 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- February 16, 2024 | 10:22 AM IST
Mamata Machinery IPO

Entero Healthcare IPO Listing: एंटेरो हेल्थकेयर जो कि हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी है , उसके शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 1258 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1245.00 रुपये और NSE पर 1,228.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2 फीसदी से अधिक घाटा हुआ।

हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी, शेयर का भाव बढ़कर 1244.00 रुपये पर तो पहुंचा लेकिन निवेशक अभी भी 1 फीसदी से अधिक घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 119 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 47,69,475 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।

ये पढ़े:जल्द आ रहा है BlueStone Jewellery का IPO, रतन टाटा और नितिन का है कंपनी में निवेश

Entero Healthcare IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

एंटेरो हेल्थकेयर का 1600 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के लिए यह 9-13 फरवरी तक खुला था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 2.28 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.22 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 1.33 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.25 गुना भरा था।

कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त छह महीनों में मुनाफे में आ गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10.86 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 11.64 करोड़ रुपये थी, जो कि अच्छे परिचालन आंकड़ों से समर्थित है। इसी अवधि में परिचालन से राजस्व 19.7 प्रतिशत बढ़कर 1,895.5 करोड़ रुपये हो गया।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

पिछले वित्तीय वर्ष FY23 में, इसने 11.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष के 29.4 करोड़ रुपये के घाटे से कम था। इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 30.85 प्रतिशत बढ़कर 3,300 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2011 में 1,779.7 करोड़ रुपये के राजस्व पर घाटा 15.35 करोड़ रुपये था।

 

First Published - February 16, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट