facebookmetapixel
Silver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंटAxis और Tata MF ने Silver ETF में नया निवेश रोकाStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के करीबStocks To Watch Today: HCLTech के मजबूत नतीजे, LG IPO की एंट्री; आज बाजार में रहेंगे ये स्टॉक्स चर्चा मेंतमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारण

2024 चुनाव: बाजारों में दिख रहा NDA की जीत का असर, 400 सीट का लक्ष्य

Lok Sabha Poll 2024: भाजपा ने दिसंबर 2023 में तीन प्रमुख राज्यों में जीत हासिल की।

Last Updated- February 07, 2024 | 10:52 PM IST
Big announcement by Modi government before Lok Sabha elections, CAA notified; Law implemented across the country from today लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, CAA हुआ नोटिफाई; आज से देशभर में कानून लागू

बाजारों में इस साल होने वाले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत की संभावना का असर दिख रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन 400 सीट का लक्ष्य हासिल कर सकता है।

विश्लेषकों की राय में 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले भाजपा को दिसंबर 2023 में तीन प्रमुख राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) में हुए विधानसभा चुनाव में अच्छी बढ़त हासिल हुई, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में जीतने में कामयाब रही।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक एवं निदेशक यू आर भट का कहना है, ‘आम चुनाव में NDA का 400 सीट का लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। अब इन आंकड़ों को लेकर ज्यादा उत्साह या आश्चर्य नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री द्वारा संसद में सोमवार को दिया गया बयान मायने रखता है।’ सोमवार को नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी भाषण में कहा कि भाजपा इस साल होने वाले आम चुनाव में 370 सीटें जीतेगी, जबकि NDA को कुल 405 सीटें मिलेंगी।

एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘बाजार में दिसंबर 2023 के राज्यों के चुनाव में NDA की जीत की संभावना पहले से ही जताई जाने लगी थी और तब गठबंधन ने तीन प्रमुख राज्यों में जीत हासिल की थी। मौजूदा सरकार की शानदार जीत की संभावना का असर बाजार में पहले से ही दिख रहा है। यदि बाजार को किसी तरह की निराशा हाथ लगती है तो विपरीत प्रतिक्रिया भी देखी जा सकती है।’

इन राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम – में विधानसभा चुनावों पर उनके भौगोलिक दायरे, जनसांख्यिकी और आर्थिक महत्व को देखते हुए गंभीरता से नजर रखी गई थी। संयुक्त रूप से इन राज्यों का भारत की आबादी में 17 प्रतिशत और जीडीपी में 15 प्रतिशत योगदान है। लोकसभा की करीब 14 प्रतिशत सीटें इन राज्यों से जुड़ी हुई हैं।

2024 के लिए निर्धारित आम चुनाव से पहले ये आखिरी विधानसभा चुनाव भी थे, इसलिए इन्हें देश की राजनीतिक नब्ज के संकेत के तौर पर देखा गया। बीएनपी पारिबा इंडिया में इंडिया इक्विटी रिसर्च के प्रमुख कुणाल वोरा ने लिखा है, ‘हाल के राज्य चुनाव परिणामों के आधार पर आगामी चुनाव को लेकर बाजार की चिंताएं दूर हुई हैं।

बुनियादी आधार के संदर्भ में भी भारत ने हाल की तिमाहियों में न्यूनतम डाउनग्रेड के साथ दो अंक की आय वृद्धि दर्ज की है। जहां 2024 में भारतीय इक्विटी के लिए कई कारक अनुकूल बने हुए हैं, वहीं मूल्यांकन को लेकर चिंता बढ़ी है और हम अब सीमित तेजी देख रहे हैं।’

मुख्य जोखिम

अब से लेकर आम चुनाव के परिणाम आने तक बाजारों के लिए मुख्य जोखिम वैश्विक घटनाक्रम पर आधारित हो सकते हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी जनवरी की बैठक में मुख्य ब्याज दर को 5.25-5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनाए रखा और दर कटौती की उम्मीद तोड़ दी। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्याज दरें अपनी पिछली बैठक में 5.25 प्रतिशत के साथ 15 वर्ष के ऊंचे स्तर पर अपरिवर्तित बनाए रखीं।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक एवं शोध प्रमुख चोकालिंगम जी का मानना है कि दर कटौती में विलंब और बढ़ता राजनीतिक तनाव भारतीय इक्विटी बाजारों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। दुनिया के कई हिस्सों में राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है।

First Published - February 7, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट