facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

ईडी ने जब्त की एमवे इंडिया की संपत्ति

Last Updated- December 11, 2022 | 7:46 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज की 758 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति जब्त कर ली। एजेंसी की तरक से धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में यह किया गया, जिससे पता चला कि एमवे डायरेक्ट सेलिंग मल्टी-लेवल मार्केटिंग नेटवर्क की आड़ में पिरामिड फ्रॉड का परिचालन कर रही है। निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। निदेशालय ने कहा कि कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले की आरोपी है।
एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने अपने कारोबारी परिचालन से 2002-03 व 2021-22 के बीच 27,562 करोड़ रुपये इकट्ठा किए। इसमें से कमीशन के तौर पर भारत व अमेरिका में वितरकों व सदस्यों को इस दौरान 7,588 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
जब्त परिसंपत्तियों में डिंडिगुल जिले (तमिलनाडु) में एमवे की जमीन व फैक्टरी के अलावा प्लांट व मशीनरी, वाहन, बैंक खाते और सावधि जमाएं शामिल हैं।
ईडी ने एमवे की 411.83 करोड़ रुपये की चल-अचल परिसंपत्तियां और 36 बैंक खातों में जमा शेष 345.94 करोड़ रुपये जब्त की।
जांच से खुलासा हुआ कि एमवे 1996-97 व 2020-21 के बीच शेयर पूंजी के तौर पर 21.39 करोड़ रुपये लेकर आई थी और लाभांश, रॉयल्टी व अन्य भुगतान के तौर पर निवेशकों व मूल इकाइयों को कंपनी ने 2,859.10 करोड़ रुपये प्रेषित किए।
आरोपों पर टिप्पणी करते हुए एमवे के प्रवक्ता ने कहा, ईडी के कदम साल 2011 से हुई जांच से जुड़े हैं और तब से हम विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं और समय-समय पर मांगी गई हर सूचना मुहैया कराई है।
इसमें कहा गया है, हम सरकारी अधिकारियों व कानूनी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि मामलों का उचित, कानूनी व तार्किक निष्कर्ष निकले। चूंकि मामला विचाराधीन है और हम इस पर आगे और टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। हमारे कारोबार की भ्रामक छवि को लेकर हम आपसे सतर्कता बरतने को कह रहे हैं, जो देश के 5.5 लाख से ज्यादा डायरेक्ट सेलर्स की जीविका को प्रभावित करता है।
ब्रिट वल्र्डवाइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नेटवर्क ट्वन्टी वन प्राइवेट लिमिटेड भी एजेंसी के घेरे में आ गई हैं। वे एमवे को प्रशिक्षण सेवाएं व उत्पाद मुहैया कराती हैं।
निदेशालय ने कहा, चेन सिस्टम में सदस्यों को जोड़कर सामान बेचने की आड़ में संयुक्त सदस्यों के लिए सेमिनार का आयोजन कर एमवे ने पिरामिड स्कीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। प्रवर्तक बड़े आयोजन कर रहे हैं और अपनी शान शौकत वाली जीवन शैली का नजारा दिखा रहे हैं। इन्होंने निवेशकों को रिझाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।

First Published - April 19, 2022 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट