रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी सेशन में सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही दो प्रतिशत तक गिर गया। कंपनी के शेयरों में गिरावट दरअसल जून तिमाही के नतीजों में गिरावट आने की वजह से आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज गिरावट के साथ 3070.15 रुपये के भाव पर खुला और देखते ही देखते 3019.20 रुपये प्रति शेयर तक फिसल गया। इससे पहले शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 3109.50 रुपये पर बंद हुआ था।
सुबह 9:40 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) बीएसई पर 2.54 प्रतिशत या 79.15 रुपये की गिरावट लेकर 3,031.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कैसे रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे ?
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 5 फीसदी की गिरावट के साथ 15,138 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 16,011 करोड़ रुपये था।
इससे पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ 18,951 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीती तिमाही में कंपनी के लाभ में क्रमिक रूप से 20 प्रतिशत की गिरावट आई।
रिलायंस के मुनाफे में क्यों आई गिरावट ?
बता दें कि ने कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन और डेप्रिसिएशन की हाई लागत (depreciation cost) से प्रभावित होकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस के मुनाफे में कमी आई है।
अनुमान से कम रहा मुनाफा लेकिन रेवेन्यू उम्मीदों के अनुरूप
वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में रिलायंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2023-24 में यह 2.10 लाख करोड़ रुपये था।
कंपनी का मुनाफा बाजार अनुमान से बहुत ही कम रहा। अनुमान लगभग 16,341 करोड़ रुपये था, जबकि रेवेन्यू उम्मीदों के अनुरूप रहा।