वाहन उद्योग संगठन सायम ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 21.1 प्रतिशत तक बढ़ी है। अगस्त में घरेलू वाहन बिक्री 281,210 वाहन रही। अच्छे मॉनसून और आगामी त्योहारी सीजन आने वाले महीनों में वाहन बिक्री में और तेजी आने की संभावना है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सायम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अगस्त, 2021 में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 232,224 पर थी। सायम के आंकड़े में कहा गया है कि पिछले साल अगस्त में तिपहिया की घरेलू बिक्री जहां 23,606 वाहन थी, वहीं इस साल अगस्त में यह 38,369 वाहन पर पहुंच गई।
आंकड़े में कहा गया है कि भारत में अगस्त 2022 में 15.5 लाख दोपहिया (स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड समेत) की बिक्री हुई, जिससे एक साल पहले के समान महीने के मुकाबले 16.33 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि का पता चलता है।
डीलरों के लिए वाहनों की ढुलाई को वाहन कंपनियों द्वारा बिक्री के तौर पर गिना जाता है।सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘जहां अच्छे मॉनसून और आगामी त्योहारी सीजन से मांग बढ़ने की संभावना है, वहीं सायम बदलती आपूर्ति संबंधित चुनौतियों पर भी गंभीरता से नजर रख रहा है।’
उन्होंने कहा कि ऊंची सीएनजी कीमतें वाहन उद्योग के लिए बड़ी चुनौती है और सायम इस संबंध में सरकार से हस्तक्षेप और समर्थन की संभावना तलाश रहा है।
सायम ने कहा है कि यात्री वाहनों का निर्यात 6.9 प्रतिशत तक बढ़कर 54,733 वाहन रहा। यात्री कारों, यूटिलिटी वाहों और वैन को यात्री वाहन श्रेणी में शामिल किया गया है।
तिपहिया का निर्यात बढ़कर 44,166 वाहन रहा जो 19.64 प्रतिशत की वृद्धि है।सायम के अनुसार, हालांकि यात्री वाहनों और तिपहिया के विपरीत, इस साल अगस्त में दोपहिया निर्यात में कमी दर्ज की गई। पिछले साल अगस्त में, देश से 372,333 दोपहिया का निर्यात किया गया था। वहीं इस साल अगस्त में यह आंकड़ा 18.43 प्रतिशत तक घटकर 303,692 वाहन रह गया।