facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Demat accounts: जुलाई में नए डीमैट खाते छह महीने में सबसे ज्यादा खुले

इक्विटी में निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और डिजिटल जुड़ाव के कारण डीमैट खातों में वृद्धि; जुलाई में एफपीआई और देसी निवेशकों ने बाजार में किया बड़ा निवेश

Last Updated- August 06, 2024 | 10:57 PM IST
demate account

डीमैट खातों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। जुलाई में 45.5 लाख नए डीमैट खाते जुड़े। इस तरह कुल खातों की संख्या करीब 16.7 करोड़ हो गई। यह जानकारी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों से मिली। इस कैलेंडर वर्ष में यह चौथा महीना है जब नए खातों का जुड़ाव 40 लाख से ज्यादा रहा है। पिछले महीने शुद्ध जुड़ाव जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रहा। तब रिकॉर्ड 46.8 लाख खाते जुड़े थे।

डीमैट खातों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का रुझान बताता है कि इक्विटी में सीधे निवेश को लेकर निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है। डिजिटल तरीके जुड़ने की सुविधा से भागीदारी आसान हो गई है। साथ ही आईपीओ की कतार और बाजारों में लगातार तेजी से काफी निवेशक बाजार में उतरे हैं। इस महीने एनएसई के एमडी और सीईओ आशिषकुमार चौहान ने कहा था कि एक्सचेंज के पास अब देश के सभी हिस्सों के निवेशक हैं।

देसी व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लगातार निवेश से जुलाई में इक्विटी बाजारों में तेजी रही। पूंजी बाजार से जुड़े करों में बढ़ोतरी के बावजूद बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी पिछले महीने 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने उम्दा प्रदर्शन किया और उनमें क्रमश: 4.5 फीसदी व 5.8 फीसदी की तेजी आई। जुलाई में एफपीआई ने करीब 34,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि देसी संस्थागत निवेशकों ने 20,000 करोड़ रुपये डाले।

First Published - August 6, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट