Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों और बैंकिंग, मेटल तथा तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में शानदार तेजी देखी गई।
30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 80,845.758 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,244.78 और 80,949.10 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 24,457.15 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,280.00 और 24,481.35 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, NTPC, एक्सिस बैंक, SBI और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, रिलायंस, HCL टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, TCS, टाइटन, JSW स्टील, पावर ग्रिड, इंफोसिस, M&M, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, HUL, टाटा स्टील, मारुति के शेयर भी लाभ में रहे। इसी तरह से, निफ्टी 50 के 41 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 9 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, ITC, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे।
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स क्रमशः 0.89 प्रतिशत और 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके बाद बैंक निफ्टी, ओएमसी और मेटल इंडेक्स रहे, जो सभी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त लेकर बंद हुए।
Also read: दौड़ने को तैयार ये दिग्गज PSU Stocks, ब्रोकरेज की सलाह- 42 फीसदी तक रिटर्न के लिए खरीदें
चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा, “डेली चार्ट पर निफ्टी हाल ही में अपने कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकला है और एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो मजबूत अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। 24,500 स्तर के ऊपर बंद होने से इंडेक्स के आगामी सत्रों में 24,800 और 25,000 तक पहुंचने की संभावना है।
नीचे की ओर, 24,000 और 23,900 के स्तर पर तत्काल समर्थन देखा जा रहा है, जो खरीदारी का अच्छा अवसर प्रदान करता है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 55.7 पर ट्रेड कर रहा है, जो पॉजिटव मोमेंटम को दर्शाता है। कुल मिलाकर, बाजार की बुलिश स्थिति बरकरार है।
लगातार खरीदारी की रुचि और अनुकूल तकनीकी संकेतकों के साथ, निकट अवधि में बाजार का आउटलुक आशावादी बना हुआ है, और गिरावट पर पोजीशन जोड़ने के अवसर मिल सकते हैं।
पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई।
बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 80,248.08 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 भी 144.95 अंक या 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ था।