facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Closing Bell: शुरुआती गिरावट से उबरा शेयर बाजार, Sensex 85,170 के ऑलटाइम हाई पर; Nifty भी रिकॉर्ड शिखर पर

Stock Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- September 25, 2024 | 5:26 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Stock Market: बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बुधवार को रिकॉर्ड शिखर पर बंद हुए। दिन में कारोबार के अंतिम कुछ घंटों में बैंकिंग और बिजली क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजारों को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त लेकर 85,169.87 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 84,743.04 और 85,247.42 के रेंज में कारोबार हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार में निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 171 अंक तक टूट गया था।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 25,939.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,871.35 और 26,032.80 के रेंज में कारोबार हुआ। सेंसेक्स की ही तरह, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 48.7 अंक तक कमजोर हो गया था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, टाटा स्टील, HDFC बैंक, M&M, ITC, ICICI बैंक, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस, L&T, TCS और मारुति, के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक बैंक और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, JSW स्टील, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और HUL के शेयर नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सीमित दायरे में कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई, जिसकी अगुवाई बिजली और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों ने की। दूसरी ओर मझोली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण गिरावट हुई।’’ उन्होंने कहा कि एफआईआई के प्रवाह में गिरावट और अन्य उभरते बाजारों में सस्ते मूल्यांकन के कारण घरेलू बाजार को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Also read: PNB share price: दो दिनों में 7% गिरकर 8 महीने के निचले स्तर पर क्यों पहुंचा PNB? जानिए कारण

ग्लोबल मार्केट की चाल

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की कमजोरी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 25, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट