facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट; Sensex 379 अंक टूटा, Nifty 21,700 के नीचे

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- January 03, 2024 | 7:53 PM IST
Share Market

Stock Market: फाइनैंशियल और IT शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के कारण देसी शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच, एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेत देखे गए। नए साल की छुट्टियों के चलते यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में सोमवार को कारोबार नहीं हुआ। भारत में बढ़ते कोविड के मामले भी निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे है।

कारोबार के अंतिम सत्र में बाजार ने थोड़ी रिकवरी की। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 551.93 अंक गिरकर 71,720.01 पर और निफ्टी 135.30 अंक गिरकर 21,606.50 पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद बैंचमार्क सूचकांकों ने कुछ हद तक वापसी की। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 379 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक घाटे की भरपाई करने से पहले इंट्राडे ट्रेड में 0.5 प्रतिशत से अधिक गिर गए और नेगेटिव सेंटीमेंट के साथ बंद हुए।

Also read: महिला कर्मचारी अब फैमिली पेंशन के लिए पति से पहले बच्चों को कर सकेंगी नॉमिनेट

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 379.46 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,892.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,613.74 और 72,332.85 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 81.65 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,660.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,555.65 और 21,755.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर में प्रमुख रूप से गिरावट आई।

Top Gainers

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन शामिल हैं।

Also read: Russian crude oil: रूसी तेल जहाज भारत से बना रहे दूरी, पेमेंट संबंधी चिंताएं बनी वजह

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में सकारात्मक दायरे में रहे। एशिया, यूरोप तथा अमेरिकी बाजार सोमवार को नये साल के मौके पर बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.05 प्रतिशत उछलकर 78.58 डॉलर प्रति बैरल रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स सोमवार को 31.68 और निफ्टी 10.50 अंक के मामूली लाभ में रहा था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - January 2, 2024 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट