बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रौनक, Sensex 595 अंक उछला, Nifty 19,400 के पार

Stock Market : इंट्रा डे ट्रेड में L&T, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनैंस और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 06, 2023 | 4:06 PM IST

Stock Market: मिले-जुले ग्लोबल रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में शानदार बढ़त दर्ज की गई।

वैश्विक इक्विटी में आज लगातार तीसरे दिन रिबाउंड देखा गया। पिछले शुक्रवार को अमेरिका में आए उम्मीद से कम नौकरियों के आंकड़ों ने यह उम्मीद जगा दी है कि फेड आगे चलकर दरों में बढ़ोतरी से परहेज करेगा।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 595 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 181 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों सूचकांकों में 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 594.91 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 64,958.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,992.54 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,617.48 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 181.15 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,411.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,423 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,309.70 तक आया।

Also read: Cello World IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी, 28% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

L&T बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। L&T, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनैंस और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा L&T के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.16 फीसदी चढ़ गए।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। SBI, HUL, टाटा मोटर्स और टाइटन सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान SBI के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 0.65 फीसदी गिर गए।

First Published : November 6, 2023 | 3:36 PM IST