बाजार

Closing Bell: ऑलटाइम हाई पर शेयर बाजार; 759 अंक चढ़कर Sensex पहली बार 73 हजार के पार

Stock Market: 216 अंक चढ़कर Nifty भी 22,000 के शिखर पर पहुंचा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 15, 2024 | 4:38 PM IST

Stock Market: IT कंपनियों, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार लिवाली से देसी शेयर बाजारों ने सोमवार को भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। तेजी के सिलसिले के बीच सेंसेक्स पहली बार 73,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़त में रहा और 759 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 215 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स 38,162 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया और BSE स्मॉलकैप 44,872 पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक क्रमशः 0.67 प्रतिशत और 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Also read: मात्र 26 ट्रेडिंग सेशन में 21 से 22 हजार पर पंहुचा Nifty-50, Wipro समेत इन शेयरों में आया सबसे ज्यादा उछाल

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 759.49 अंक यानी 1.05 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 73,327.94 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,909.00 और 73,402.16 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 215.90 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,110.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,963.55 और 22,115.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक ने इस तेजी की अगुवाई की। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से सूचकांकों को नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने में मदद मिली। तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों ने भी तेजी को बढ़ावा दिया। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो ने छह प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई। एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी रही।

Top Losers

दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली गिरावट रही। दोपहर के कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नरम रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 78.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। पिछले कारोबारी सत्र में BSE सेंसेक्स 847.27 अंक बढ़कर 72,568.45 अंक पर और निफ्टी 247.35 अंक चढ़कर 21,894.55 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : January 15, 2024 | 3:56 PM IST