facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

Closing Bell: FMCG शेयरों की मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 21, 2024 | 4:47 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को सत्र के अधिकांश भाग में किसी बड़े संकेत के अभाव के कारण कारोबार में सुस्ती रही। हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली। छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं, मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,626.38 और 80,952.83 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 71.35 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,654.50 और 24,787.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, TCS, एक्सिस बैंक, L&T, NTPC, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HCL टेक, SBI, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, M&M और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: ब्लॉक डील के बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों ने लगाई 10% की छलांग, 1 साल में दिया 34% से ज्यादा का रिटर्न

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “देसी बाजार ने पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसे मजबूत DII फ्लो का समर्थन मिला। जबकि निवेश में इजाफे के दम पर एफएमसीजी, उपभोक्ता, कमोडिटी और फार्मा जैसे डिफेंसिल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। आज ब्याज दरों पर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनट्स से पहले वैश्विक बाजार थोड़े सतर्क रहे। वर्तमान में, अमेरिकी मुद्रास्फीति में गिरावट और समग्र विकास में मंदी को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें अधिक बनी हुई हैं।”

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में थी तेजी

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, फाइनैंशियल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,802.86 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ।

First Published - August 21, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट