facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Closing Bell: FMCG शेयरों की मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 21, 2024 | 4:47 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को सत्र के अधिकांश भाग में किसी बड़े संकेत के अभाव के कारण कारोबार में सुस्ती रही। हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली। छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं, मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,626.38 और 80,952.83 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 71.35 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,654.50 और 24,787.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, TCS, एक्सिस बैंक, L&T, NTPC, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HCL टेक, SBI, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, M&M और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: ब्लॉक डील के बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों ने लगाई 10% की छलांग, 1 साल में दिया 34% से ज्यादा का रिटर्न

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “देसी बाजार ने पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसे मजबूत DII फ्लो का समर्थन मिला। जबकि निवेश में इजाफे के दम पर एफएमसीजी, उपभोक्ता, कमोडिटी और फार्मा जैसे डिफेंसिल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। आज ब्याज दरों पर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनट्स से पहले वैश्विक बाजार थोड़े सतर्क रहे। वर्तमान में, अमेरिकी मुद्रास्फीति में गिरावट और समग्र विकास में मंदी को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें अधिक बनी हुई हैं।”

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में थी तेजी

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, फाइनैंशियल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,802.86 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ।

First Published - August 21, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट