facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

ब्लॉक डील के बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों ने लगाई 10% की छलांग, 1 साल में दिया 34% से ज्यादा का रिटर्न

इस ब्लॉक डील में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड सेलर हो सकती है। फिलहाल, ब्लॉक डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

Last Updated- August 21, 2024 | 4:32 PM IST
After the block deal, shares of this housing finance company jumped by 10%, gave returns of more than 34% in 1 year ब्लॉक डील के बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों नें लगाई 10% की छलांग, 1 साल में दिया 34% से ज्यादा का रिटर्न

PNB Housing Finance shares price: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर बुधवार, 21 अगस्त को इंट्राडे ट्रेड में BSE पर, 10.25 फीसदी उछलकर 893.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। स्टॉक में यह तेजी 1.39 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के वजह से आई। यह ब्लॉक डील हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की 5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड के सेलर होने की संभावना

इस ब्लॉक डील में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड सेलर हो सकती है। फिलहाल, ब्लॉक डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं का तुरंत पता नहीं चल पाया है। मंगलवार, 20 अगस्त को, CNBC-TV18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd को एक ब्लॉक डील के माध्यम से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी थी।

बीएसई पर शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd के पास जून तिमाही के अंत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 5.13 फीसदी हिस्सेदारी थी।

इससे पहले मई 2024 में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd ने 727.47 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6,379,030 शेयर बेचे थे।

1 साल में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 34% से ज्यादा का उछाल

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में पिछले एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 21 अगस्त 2023 को 657.85 रुपये थी। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों की कीमत 21 अगस्त 2024 को 893.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 913.95 रुपये है।

Also read: NCLT ने ICICI Securities को शेयर बाजारों से हटने की दी मंजूरी

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की फाइनेंशियल हेल्थ

जून 2024 तिमाही में, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 25 फीसदी की वृद्धि के साथ 433 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,832 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1,708 करोड़ रुपये थी। तिमाही के लिए ब्याज आय (Interest income) 1,739 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,667 करोड़ थी।

जून 2024 को समाप्त होने वाली पहली तिमाही में कंपनी की नेट ब्याज आय 4 फीसदी बढ़कर 651 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आई और यह पिछले साल की इसी तिमाही के 3.86 फीसदी से घटकर 3.65 फीसदी हो गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 3.76 फीसदी हो गईं, जो पिछले वर्ष के स्तर से 1.3 फीसदी कम है।

First Published - August 21, 2024 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट