PNB Housing Finance shares price: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर बुधवार, 21 अगस्त को इंट्राडे ट्रेड में BSE पर, 10.25 फीसदी उछलकर 893.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। स्टॉक में यह तेजी 1.39 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के वजह से आई। यह ब्लॉक डील हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की 5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इस ब्लॉक डील में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड सेलर हो सकती है। फिलहाल, ब्लॉक डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं का तुरंत पता नहीं चल पाया है। मंगलवार, 20 अगस्त को, CNBC-TV18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd को एक ब्लॉक डील के माध्यम से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी थी।
बीएसई पर शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd के पास जून तिमाही के अंत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 5.13 फीसदी हिस्सेदारी थी।
इससे पहले मई 2024 में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte Ltd ने 727.47 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6,379,030 शेयर बेचे थे।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में पिछले एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 21 अगस्त 2023 को 657.85 रुपये थी। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों की कीमत 21 अगस्त 2024 को 893.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 913.95 रुपये है।
Also read: NCLT ने ICICI Securities को शेयर बाजारों से हटने की दी मंजूरी
जून 2024 तिमाही में, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 25 फीसदी की वृद्धि के साथ 433 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,832 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1,708 करोड़ रुपये थी। तिमाही के लिए ब्याज आय (Interest income) 1,739 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,667 करोड़ थी।
जून 2024 को समाप्त होने वाली पहली तिमाही में कंपनी की नेट ब्याज आय 4 फीसदी बढ़कर 651 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आई और यह पिछले साल की इसी तिमाही के 3.86 फीसदी से घटकर 3.65 फीसदी हो गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 3.76 फीसदी हो गईं, जो पिछले वर्ष के स्तर से 1.3 फीसदी कम है।