facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Closing Bell: शेयर बाजार में बढ़त; Sensex 228 अंक चढ़ा, Nifty 21,900 के पार

Share Market Today : BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

Last Updated- February 15, 2024 | 4:21 PM IST
Stock Market Holiday

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुझान देखे गए। ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र के लार्जकैप NTPC, पावर ग्रिड, BPCL और ONGC तथा SBI और HDFC बैंक में तेजी से शेयर बाजार को सहारा मिला।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 228 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 227.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,644.44 और 72,164.97 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: PSU Stock: रॉकेट बना Oil India का शेयर; 15 फीसदी उछला, नए शिखर पर पहुंचा

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,910.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,794.80 और 21,953.85 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र के लार्जकैप NTPC, पावर ग्रिड, BPCL और ONGC 3-5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे। SBI और HDFC बैंक में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।

Top Losers

एक्सिस बैंक, रिलायंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा के साथ ITC, नेस्ले, HUL और ब्रिटानिया 0.7-2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

First Published - February 15, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट