कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। सेंसेक्स में 18.82 अंको की मामूली गिरावट आई, वहीं निफ्टी 17.90 अंक फिसलकर 17,900 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस, धातु, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी हल्के नुकसान में रहे।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,976.59 अंक तक गया और नीचे में 60,583.72 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,924.90 अंक तक गया और नीचे में 17,800.30 अंक तक आया।
Top Gainers
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी,पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील और एचडीएफसी जुड़वा लाभ में रहे।
Top Losers
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।
International Indices
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे। वहीं जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ के कारण बंद थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
FIIs
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।