facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

Closing Bell : उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट

Last Updated- February 21, 2023 | 4:34 PM IST
Share Market

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। सेंसेक्स में 18.82 अंको की मामूली गिरावट आई, वहीं निफ्टी 17.90 अंक फिसलकर 17,900 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस, धातु, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी हल्के नुकसान में रहे।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,976.59 अंक तक गया और नीचे में 60,583.72 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,924.90 अंक तक गया और नीचे में 17,800.30 अंक तक आया।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी,पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील और एचडीएफसी जुड़वा लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे। वहीं जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ के कारण बंद थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - February 21, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट