facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

Closing Bell : उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट

Last Updated- February 21, 2023 | 4:34 PM IST
Share Market

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। सेंसेक्स में 18.82 अंको की मामूली गिरावट आई, वहीं निफ्टी 17.90 अंक फिसलकर 17,900 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस, धातु, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी हल्के नुकसान में रहे।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,976.59 अंक तक गया और नीचे में 60,583.72 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,924.90 अंक तक गया और नीचे में 17,800.30 अंक तक आया।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी,पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील और एचडीएफसी जुड़वा लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे। वहीं जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ के कारण बंद थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - February 21, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट