facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

Closing Bell: IT शेयरों में गिरावट से फिसला शेयर बाजार, Sensex 65,970 पर बंद; निफ्टी 19,800 के नीचे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty) भी 7.30 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19,794.70 पर बंद हुआ।

Last Updated- November 24, 2023 | 4:28 PM IST

Stock market today: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई जिससे Sensex 66 हजार अंक के नीचे बंद हुआ। आईटी कंपनियों के शेयरों में हाल में आई तेजी के बाद ताजा गिरावट के कारण बाजार में फिसलन देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 65,970.04 पर बंद हुआ। यह शुरूआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ 66,000.29 अंक पर खुला था और कारोबार के दौरान 65,894.05 अंक के निचले स्तर तक चला गया था।

निफ्टी में भी मामूली गिरावट

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty) भी 7.30 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19,794.70 पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 शेयर ग्रीन जबकि बाकी के लाल निशान में बंद हुए।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल HCL Tech के शेयर में सबसे ज्यादा 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों और टाटा मोटर्स, रिलायंस, आईटीसी के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी तरफ, बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में रौनक देखने को मिली है। Axis Bank का शेयर सबसे ज्यादा 0.91 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी, ICICI Bank, कोटक महिंद्रा समेत स्टेट बैंक और NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पॉजिटिव नोट में बंद हुए।

डॉलर के मुकाबले रुपया

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 0.03 फीसदी कमजोर होकर 83.36 प्रति डॉलर पर आ गया। एशिया की अन्य मुद्राओं के बीच कुछ गिरावट और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग के चलते रुपये में कमजोरी आई है।

बाजार में गिरावट का कारण

बता दें कि टीसीएस, इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। साथ ही बाजार में खरीदारी के लिए कोई ठोस कारण नहीं होने की वजह से भी मार्केट को गिरावट का मुंह देखना पड़ा।

कच्चे तेल का दाम चढ़ा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs ने खरीदे शेयर

विदेशी निवेशकों ने पिछले कुछ दिन से जारी बिकवाली का सिलसिला तोड़े हुए खरीदारी की है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

वहीं, गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 5.43 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 66,017.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 9.85 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसलकर 19,802 पर बंद हुआ था।

First Published - November 24, 2023 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट