Stock Market: HDFC बैंक और इंफोसिस में खरीदारी के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के कारण इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गुरुवार को लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 676.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 73,663.72 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 73,749.47 के हाई और 72,529.97 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 203.30 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,054.55 और 22,432.25 के रेंज में कारोबार हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण घरेलू बाजार में देर से उछाल आया, जो उम्मीद से कम अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों की ओर इशारा करता है। यह 2024 में कम से कम दो ब्याज दरों में कटौती का सुझाव देता है। इसके अलावा, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद निर्यात बढ़ने से व्यापक बाजार में उछाल जारी है, जिससे बैंकिंग, आईटी और उद्योग जैसे दिग्गज क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।”
Also read: HAL Q4 results: HAL का शुद्ध मुनाफा 52% बढ़ा, रक्षा क्षेत्र में सरकार के खर्च से फायदा
सेंसेक्स के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 82.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,832.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
बेंचमार्क इंडेक्स आने वाले शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। एक्सचेंज ने जानकारी दी थी कि NSE अनएक्सपेक्टेड डिजास्टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा।
इस शनिवार को स्पेशल सेशन दो पार्ट में होंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को शेयर बाजार में जारी तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया था। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 117.58 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 17.30 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,200.55 पर आ गया था।