M&M Q4 results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार, 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 2,038 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 1,549 करोड़ रुपये था। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
वहीं, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चार फीसदी बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर 25,436 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 22,614 करोड़ रुपये पर था।
Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू नौ फीसदी बढ़कर 35,452 करोड़ रुपये रहा।
पूरे वित्त वर्ष के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 48 फीसदी बढ़कर 10,718 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू भी 17 फीसदी बढ़कर 1,01,219 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, FY24 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 11,269 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,39,078 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनीश शाह ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट साल रहा है और अधिकतर कारोबार क्षेत्रों ने उच्चस्तर का प्रदर्शन किया है। मोटर वाहन में उच्च वृद्धि जारी रही कृषि क्षेत्र में भी प्रदर्शन अच्छा रहा…। कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 21.10 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर BSE पर, 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 2380.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Also read: Home price: पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में मकानों की औसत कीमत 10 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा ने एक साल पहले की तिमाही में 27.2 प्रतिशत ज्यादा एसयूवी बेचीं। कंपनी का ऑटोमोटिव बिजनेस कुल रेवेन्यू का लगभग दो-तिहाई लाता है और इसमें स्कॉर्पियो और थार जैसे कमर्शियल वाहनों और एसयूवी की बिक्री शामिल है।
हालांकि, बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता की कमाई पर ट्रैक्टर और कृषि उपकरण की बिक्री में 21.5 प्रतिशत की गिरावट का दबाव पड़ा, क्योंकि सामान्य से कम बारिश ने ग्रामीण मांग को प्रभावित किया।
M&M ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑटोमोटिव सेगमेंट के रेवेन्यू में 20 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि कृषि उपकरण सेगमेंट में 13.1 फीसदी की गिरावट आई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) यूनिट, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश अगले 3 वर्षों में किया जाएगा।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि हम वित्त वर्ष 2025-27 यानी दो साल में 37,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिसका एक बड़ा हिस्सा ऑटोमोटिव कैटेगरी पर खर्च किया जाएगा। हम ICEV को नजरअंदाज नहीं करेंगे और हमारे पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा ऑटोमोटिव सेगमेंट में उस सेगमेंट पर खर्च किया जाएगा।
(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)