facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

केमिकल बनाने वाली कंपनी को विदेशी MNC से मिला ₹922 करोड़ का ठेका, खबर आते ही शेयर चढ़े

इस तेजी की वजह कंपनी द्वारा कोरिया की एक बड़ी कंपनी के साथ किया गया 10 साल का समझौता (LoI) है।

Last Updated- March 11, 2025 | 10:16 AM IST
Stock Market

11 मार्च 2025 को अनुपम रसयान के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई। शेयर 2.90% बढ़कर ₹810.55 के हाई पर पहुंचा। हालांकि, सुबह 9:32 बजे तक यह थोड़ा गिरकर ₹789.55 पर 0.23% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। इस तेजी की वजह कंपनी द्वारा कोरिया की एक बड़ी कंपनी के साथ किया गया 10 साल का समझौता (LoI) है।

इस समझौते की कुल कीमत ₹922 करोड़ ($106 मिलियन) है। इसके तहत, अनुपम रसयान एक खास केमिकल की सप्लाई करेगा, जिसका इस्तेमाल एविएशन (हवाई क्षेत्र) और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में होगा। इस केमिकल की डिलीवरी वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) से शुरू होगी।

कंपनी के CEO गोपाल अग्रवाल ने कहा कि यह करार हमारी वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा। दक्षिण कोरिया में विस्तार से हमें दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब में नई पहचान मिलेगी।

अनुपम रसयान: क्या करती है कंपनी?

अनुपम रसयान भारत की एक बड़ी केमिकल बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। कंपनी दो तरह के केमिकल बनाती है:

लाइफ साइंस स्पेशलिटी केमिकल्स – इनमें खेती (एग्रोकेमिकल्स), पर्सनल केयर और दवाइयों (फार्मा) से जुड़े केमिकल आते हैं।

अन्य स्पेशलिटी केमिकल्स – इनमें रंग (पिगमेंट), डाई और प्लास्टिक से जुड़े केमिकल शामिल हैं।

कंपनी के 71 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं, जिनमें से 31 मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। इसका उत्पादन गुजरात में स्थित 6 प्लांट्स में होता है। इनमें से 4 प्लांट सूरत के सचिन में और 2 प्लांट भरूच के झगड़िया में हैं। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 30,000 मीट्रिक टन (MT) है।

अनुपम रसयान का शेयर प्रदर्शन

बीएसई (BSE) के अनुसार, कंपनी का कुल बाजार मूल्य ₹8,679.63 करोड़ है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹954 और न्यूनतम स्तर ₹600.95 रहा है। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह नया करार कंपनी के भविष्य को और मजबूत करेगा और शेयर की कीमत को ऊपर ले जाने में मदद करेगा।

First Published - March 11, 2025 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट