facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

बड़े ऑर्डर्स के दम पर चमकेगा Power Stock, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- 696 रुपये तक जा सकता है भाव

कंपनी की कुल कमाई 27.1% बढ़कर 2,516 करोड़ रुपये हो गई। यह ग्रोथ इंडस्ट्रियल और पावर सिस्टम सेगमेंट में बढ़ती मांग की वजह से हुई है।

Last Updated- March 10, 2025 | 6:00 PM IST
Stock Market

CG Power and Industrial Solutions ट्रांसफार्मर, मोटर और कंट्रोल सिस्टम जैसे इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाती है। हाल ही में कंपनी ने Q3FY25 के नतीजे जारी किए, जिसमें शानदार ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी की कुल कमाई 27.1% बढ़कर 2,516 करोड़ रुपये हो गई। यह ग्रोथ इंडस्ट्रियल और पावर सिस्टम सेगमेंट में बढ़ती मांग की वजह से हुई है।

इंडस्ट्रियल सिस्टम्स बिजनेस में 19.9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि पावर सिस्टम्स बिजनेस में 42.4% की ग्रोथ रही। इसके अलावा, कंपनी के पास बड़े ऑर्डर्स का स्टॉक बना हुआ है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी को 2,968 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जो पिछले साल से 50% ज्यादा हैं। वहीं, पावर सिस्टम्स बिजनेस के पास 5,984 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स पेंडिंग हैं, जो 67% की ग्रोथ दिखाते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के पास भविष्य में बढ़ने के लिए अच्छे मौके हैं।

मुनाफे की बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 26.3% बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, मुनाफे का मार्जिन 14.5% पर स्थिर रहा। वहीं, शुद्ध मुनाफा (PAT) 21% बढ़कर 238 करोड़ रुपये हो गया। यह दिखाता है कि कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन काफी मजबूत बना हुआ है।

भविष्य की संभावनाएं और ब्रोकरेज की राय

CG Power आने वाले समय में और बेहतर कर सकती है। सोलर एनर्जी और बिजली की बढ़ती मांग की वजह से पावर ट्रांसफार्मर बिजनेस में ग्रोथ के अच्छे मौके हैं। इसके अलावा, कंपनी विदेशों में भी अपना बिजनेस बढ़ाने पर काम कर रही है, जिससे इसे ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

ब्रोकरेज फर्म जियोजित ने कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए CG Power के शेयर पर “BUY” रेटिंग दी है। यानी ब्रोकरेज मानता है कि यह स्टॉक आगे बढ़ सकता है। उन्होंने इसका अगले 12 महीनों का टारगेट प्राइस 696 रुपये रखा है, जो कि अभी के प्राइस से करीब 17% ज्यादा है। पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है—5 साल में 108% और 10 साल में 158% का रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है, उसके पास बड़े ऑर्डर्स हैं, और उसके बिजनेस में आगे बढ़ने के अच्छे मौके हैं।

First Published - March 10, 2025 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट