बाजार

कैनरा बैंक की ये NBFC देने वाली है डिविडेंड? तय हो गई रिकॉर्ड डेट

कैनरा बैंक समर्थित Can Fin Homes जल्द अंतरिम डिविडेंड पर बड़ा फैसला कर सकती है। कंपनी ने 15 दिसंबर को बोर्ड बैठक और 19 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 10, 2025 | 9:31 AM IST

Can Fin Homes Dividend: कैनरा बैंक से जुड़ी कंपनी Can Fin Homes ने बताया है कि उसका बोर्ड 15 दिसंबर 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में कंपनी यह तय करेगी कि साल 2025–26 के लिए शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दिया जाए या नहीं। कंपनी के अनुसार, यह निर्णय शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा और अगर बोर्ड मंजूरी दे देता है, तो यह डिविडेंड दे दिया जाएगा।

Can Fin Homes Dividend रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर तय

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 19 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। इस दिन तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड के लिए पात्र माना जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा डिविडेंड की घोषणा किए जाने पर इसी रिकॉर्ड डेट के आधार पर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

ट्रेडिंग विंडो 17 दिसंबर तक बंद

इंसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के कारण Can Fin Homes ने अपने कर्मचारियों, कंपनी से जुड़े लोगों, प्रमोटर्स और उनके करीबी रिश्तेदारों को अभी शेयर खरीदने या बेचने से रोक दिया है। कंपनी ने 17 दिसंबर 2025 तक ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है। यह इसलिए किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कंपनी की अंदरूनी गोपनीय जानकारी का गलत इस्तेमाल न कर सके और सभी नियमों का ठीक से पालन हो सके।

Can Fin Homes Share में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी

मंगलवार को बाजार में Can Fin Homes का शेयर ₹908.40 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.45% कम है। शेयर की कीमत बढ़ने का मतलब है कि निवेशक खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि कंपनी डिविडेंड दे सकती है और उसका कामकाज भी अच्छा चल रहा है। इसी वजह से शेयर में तेजी देखी गई।

Sensex को लगातार पछाड़ रहा है यह NBFC

शेयर के परफॉरमेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में इस शेयर में 3.06% की बढ़त हुई, जबकि Sensex सिर्फ 2.44% बढ़ा। पिछले छह महीनों में कंपनी का रिटर्न 12.31% रहा, जो Sensex के 3.72% से काफी ज्यादा है। एक साल में भी यह शेयर 12.91% चढ़ा, जबकि Sensex केवल 4.33% ऊपर गया। लंबे समय में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले पांच साल में इसका शेयर 89% बढ़ा, जो Sensex की 86.91% बढ़त से बेहतर है।

First Published : December 10, 2025 | 9:00 AM IST