जेफरीज में वैश्विक प्रमुख (इक्विटी स्ट्रेटेजी) क्रिस्टोफर वुड ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ग्रीड ऐंड फीयर में सलाह दी है कि निवेशकों के लिए बाजार में गिरावट पर साइक्लिकल शेयर खरीदना बेहतर साबित हो सकता है।
वह इसके लिए दो कारणों का हवाला दे रहे हैं। पहला, उनका मानना है कि दुनिया अब कोविड-19 महामारी की समाप्ति के नजदीक है, क्योंकि यह फर्र के नियम के अनुरूप पिछले कुछ महीनों पहले के मुकाबले अलग है। यह नियम कहता है कि जब कोई संक्रमण चरम पर पहुंचता है, तो यह नीचे की ओर ढलान के पैटर्न पर आता है। दूसरा, वुड का मानना है कि किसी भी नई मंदी की आशंका (जैसा कि हाल के दिनों में जोखिम वाली बाजार धारणा में दिखना शुरू हुआ) से मौद्रिक और राजकोषीय प्रोत्साहनों को बढ़ावा मिलेगा। इससे नकदी का बहाव बना रहेगा और बाजारों को मदद मिलेगी।
हालांकि पिछले कुछ दिनों के दौरान, वैश्विक बाजारों में कोविड-19 मामले लगातार बढऩे से पुन: लॉकडाउन की आशंका से बड़ी गिरावट आई। हाल में, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 संक्रमण में ताजा तेजी के बीच इंग्लैंड में कोरोनावायरस नियंत्रण के उपायों की घोषण की। उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 महामारी की स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है तो ये नए उपाय 6 महीने तक बने हो सकते हैं।
वुड ने कहा, ‘बाजार इसे लेकर चिंतित हैं कि अन्य अमेरिकी वित्तीय पैकेज 3 नवंबर की चुनावी तारीख से पहले मंजूर नहीं होगा। लेकिन यदि बाजार की चाल बदतर होती है तो राजनीतिज्ञ एक साथ सक्रियता दिखाएंगे, जैसा कि जेफरीज के अमेरिका में मुख्य अर्थशास्त्री द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है। डॉनाल्ड ट्रंप द्वारा 8 अगस्त को हस्ताक्षरित शासकीय आदेश द्वारा बेरोजगार बीमा कोषों में अक्टूबर के शुरू तक कमी आएगी जिससे खर्च योग्य आय में एक अन्य वित्तीय दबाव पैदा होगा।’
इसलिए, जहां ज्यादातर लोगों को दिसंबर की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) बैठक तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ज्यादा प्रोत्साहन की उम्मीद नहीं है, वहीं वुड का मानना है कि यदि बाजार की चाल ज्यादा आक्रामक रही तो अमेरिकी फेड की इंटर-मीटिंग के लिए गुंजाइश बढ़ जाएगी। वुड ने कहा, ‘याद रखें कि अमेरिकी फेड बाजारों पर अमल करता है, न कि अन्य तरीकों पर।’