Categories: बाजार

निफ्टी में बरकरार हैं तेजी के संकेत, अगला लक्ष्य 3445

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:26 AM IST

सोमवार को निफ्टी में 3400 स्तरों से ऊपर मुनाफावसूली दर्ज की गई, लेकिन यह रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक और टाटा स्टील जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के चलते यह 40 अंकों की उछाल के साथ 3382 पर बंद हुआ।
अब उम्मीद है कि निफ्टी का अगला लक्ष्य  200 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) यानी 3445 होगा और इस सप्ताह यह कभी भी यह लक्ष्य हासिल हो सकता है। तकनीकी रूप से निफ्टी ने पिछले तीन कारोबारी दिवसों के दौरान ज्यादा ऊंचाई और ज्यादा  निचला स्तर बनाया है जिससे संकेत मिलता है कि मौजूदा रैली बरकरार रह सकती है।
तकनीकी रूप से तेजी की शुरुआत का संकेत तब मिलता है जब कीमतें हायर लो बनाती हैं और उसके बाद पुरानी ऊंचाइयों को पार करते हुए बाजार में तेजी आती है। निफ्टी ने 8 अप्रैल को 3357 की ऊंचाई और 3,149 के निचले स्तर को छुआ था। इसी तरह 9 अप्रैल को यह सूचकांक 3401 की ऊंचाई और 3307 के निचले स्तर से गुजरा।
सोमवार को निफ्टी पूरे दिन के कारोबार में 3418 अंकों की ऊंचाई और 3334 की निचले स्तर पर पहुंचा। तकनीकी रूप से तेजी का रुझान तब होता है जब तेजी की कई रैली चलती है और हरेक रैली पिछली रैली से ऊपर के स्तर को तोड़ती जाती है।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी अप्रैल वायदा में दिन के कारोबार में जो शॉर्ट कवरिंग हुई जिससे संकेत मिलता है कि जल्द ही सूचकांक और बढ़ेगा। निफ्टी अप्रैल वायदा 8 अंक प्रीमियम पर बंद हुआ और इंट्राडे में इसमें 20 लाख से अधिक शेयर ओपन इंटरेस्ट में घट गए। इससे संकेत मिलता है कि मंदड़िये शॉर्ट कवरिंग कर रहे हैं।
हालांकि वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 154,950 शेयर जुड़े जिससे ताजा लॉन्ग पोजीशन बनने का पता चलता है। ऑप्शन कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी को 3300 के स्तर पर सपोर्ट मिलेगा, क्योंकि आज के कारोबार में 3300 के स्ट्राइक पुट पर ओपन इंटरेस्ट में 11.6 लाख शेयर जुड़े।
उम्मीद है कि निफ्टी अब अपने अगले सपोर्ट लेवल 3400 की ओर बढ़ेगा क्योंकि इस स्तर पर पुट का ओपन इंटरेस्ट 578,600 शेयरों से बढ़ गया।

First Published : April 14, 2009 | 5:45 PM IST