HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदिश शाह ने बैंक निफ्टी के लिए 26 जून एक्सपायरी में एक बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी सुझाई है। इस रणनीति में 56,000 कॉल ऑप्शन ₹840 में खरीदना है और साथ ही 57,000 कॉल ऑप्शन ₹423 में बेचना है। एक स्ट्रैटेजी की लागत ₹12,510 (₹417 प्रति लेट) होगी। अगर बैंक निफ्टी 26 जून को 57,000 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम मुनाफा ₹17,490 होगा। ब्रेकइवन पॉइंट ₹56,417 है। इस रणनीति में जोखिम-रिवॉर्ड का अनुपात 1:1.40 है और लगभग ₹33,500 का मार्जिन चाहिए।
बैंक निफ्टी के जून सीरीज में ओपन इंटरेस्ट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है और यह अपने 5, 11 और 20 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है। साप्ताहिक चार्ट पर यह डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़ चुका है। पुट-कॉल अनुपात 0.81 से बढ़कर 0.83 हो गया है, जो पुट ऑप्शन की अधिक मांग को दर्शाता है।
Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों में बढ़त, सप्ताह के आखिरी दिन कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?
नंदिश शाह ने NHPC के लिए भी 26 जून एक्सपायरी में बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी दी है। इसमें 90 कॉल ऑप्शन ₹2.05 में खरीदना और 95 कॉल ऑप्शन ₹0.75 में बेचना शामिल है। एक स्ट्रैटेजी की लागत लगभग ₹8,320 होगी। अगर NHPC 26 जून को ₹95 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम मुनाफा ₹23,680 होगा। ब्रेकइवन पॉइंट ₹91.3 है। जोखिम-इनाम अनुपात 1:2.85 है और करीब ₹20,000 का मार्जिन चाहिए।
NHPC के फ्यूचर्स में 2 प्रतिशत की ओपन इंटरेस्ट बढ़ोतरी हुई है, जबकि कीमत 0.6 प्रतिशत बढ़ी है। स्टॉक अपने 5, 11 और 20 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और डेली चार्ट पर बुलिश पैटर्न बना रहा है। आरएसआई भी 60 से ऊपर है, जो अपट्रेंड को मजबूत दिखाता है।
नंदिश शाह सलाह देते हैं कि जब भी इन स्ट्रैटेजी में 20 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न हो जाए, तो प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदिश शाह की राय पर आधारित है। दिए गए विचार लेखक के अपने निजी हैं)