facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

Budget 2023: फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Last Updated- January 29, 2023 | 3:59 PM IST
Stock market today

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह आम बजट 2023-24 और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा तिमाही नतीजों का सीजन, वैश्विक बाजार के रुझान, घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़े और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित
करेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘सबसे प्रमुख घटनाक्रम एक फरवरी को पेश होने वाला आम बजट और उसी दिन अमेरिका केंद्रीय बैंक की बैठक है। जहां कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की कमाई के आंकड़ों की घोषणा करेंगी, वहीं वाहनों की मासिक बिक्री के आंकड़े भी सप्ताह के दौरान आएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘बाजार की निगाह इस सप्ताह अदाणी समूह पर भी नजर रहेगी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) का प्रवाह भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा।’ पिछले सप्ताह निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर तेजी से नीचे आ गए हैं।

वृहद आर्थिक मोर्चे पर विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) आंकड़े क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को आएंगे। सैमको सिक्योरिटीज के बाजार परिप्रेक्ष्य और शोध प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा, ‘एक फरवरी को आम बजट के पेश होने के कारण यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। कंपनियों की तिमाही कमाई से भी शेयर बाजार की गति प्रभावित होती है। FOMC की बैठक पर दुनियाभर के निवेशको की निगाह होगी।’

इस महीने अब तक 17,000 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार का रुझान तय करेंगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के तकनीकी शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, ‘आम बजट के कारण यह सप्ताह न सिर्फ वित्तीय बाजारों, बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी।’

यह भी पढ़ें: IOC ने लॉन्च किया गया स्वदेशी विमान ईंधन, पापुआ न्यू गिनी भेजी गई पहली खेप

उन्होंने कहा, ‘आंकड़ों की बात करें तो वाहनों बिक्री के मासिक आंकड़े विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए PMI आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी। सप्ताह के दौरान लार्सन एंड टुब्रो, एसीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी, आईटीसी और एसबीआई जैसी कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे।’ पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,290.87 अंक या 2.12 फीसदी के नुकसान में रहा।

First Published - January 29, 2023 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट