facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

8 Cement Stocks पर ब्रोकरेज ने दी अपनी रेटिंग, नए टारगेट भी किए सेट, अभी चेक करें

जनवरी 2025 में सीमेंट की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, जबकि फरवरी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।

Last Updated- March 04, 2025 | 5:29 PM IST
Cement Stocks

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार, सीमेंट की कीमतें इस तिमाही (Q4 FY25) में स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन आगे चलकर उद्योग पर दबाव बढ़ सकता है। रिपोर्ट बताती है कि मौजूदा समय में सीजनल मांग के कारण सीमेंट कंपनियों को कुछ फायदा मिल रहा है, लेकिन यह ट्रेंड लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है।

कीमतें स्थिर लेकिन आगे बढ़त मुश्किल

डीलरों से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में सीमेंट की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, जबकि फरवरी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। उत्तर, पूर्व और मध्य भारत में हल्की बढ़त रही, लेकिन दक्षिण भारत में दिसंबर 2024 में बढ़ी कीमतें फिर से घट गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में बड़ी कीमत बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, क्योंकि कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है।

लागत में गिरावट रुकने के संकेत

सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पेटकोक (Petcoke) और थर्मल कोल (Thermal Coal) की कीमतों में अलग-अलग रुझान देखने को मिल रहा है। थर्मल कोल की कीमतें पिछले 12 महीनों से लगातार गिर रही हैं, लेकिन पेटकोक की कीमतें 16% तक बढ़ चुकी हैं। इससे संकेत मिलता है कि उत्पादन लागत में जो गिरावट आई थी, वह अब थम सकती है और आगे चलकर लागत बढ़ सकती है।

मांग में सुधार लेकिन चुनौतियां बनी रहेंगी

पहली छमाही (H1 FY25) में कमजोर मांग के बाद अब दूसरी छमाही (H2 FY25) में स्थिति बेहतर हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही (Q4 FY25) में सीमेंट की मांग 8-10% तक बढ़ सकती है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में ऊंचे आधार के कारण इस साल की ग्रोथ सीमित रह सकती है। अगले दो साल (FY26-27) में मांग में करीब 8% की बढ़ोतरी का अनुमान है, लेकिन नई उत्पादन क्षमता बढ़ने से कंपनियों को दिक्कत हो सकती है।

बड़ी कंपनियों का दबदबा बढ़ा, कीमतों पर असर

सीमेंट उद्योग में लगातार बड़े सौदे हो रहे हैं। पिछले एक साल में दक्षिण भारत में 44 मिलियन टन क्षमता वाली चार कंपनियों का अधिग्रहण किया गया है। इस वजह से टॉप 5 कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 50% से बढ़कर 66% हो गई है। अगले 1-2 वर्षों में यह और बढ़ सकती है। इससे दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतों पर दबाव बना रहेगा और पूरे उद्योग की मार्जिन (लाभ दर) सीमित रह सकती है।

निवेशकों के लिए सलाह

कोटक की रिपोर्ट में निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे कुछ कंपनियों के शेयरों को बेच दें। रिपोर्ट के अनुसार, UltraTech Cement (UTCEM), Shree Cement (SRCM), Dalmia Bharat (DALBHARA), और Ramco Cement (TRCL) के शेयरों में गिरावट आ सकती है। हालांकि, ACC और Nuvoco के शेयरों में कुछ बढ़त की संभावना जताई गई है।

शेयर का नाम CMP (मौजूदा कीमत) ₹ Target Price (लक्ष्य) ₹ Rating (सिफारिश) Upside/Downside (%)
ACC ₹1,819 ₹2,025 REDUCE (घटा दो) +11%
Ambuja Cement (ACEM) ₹465 ₹370 SELL (बेचो) -20%
UltraTech Cement (UTCEM) ₹10,128 ₹7,100 SELL (बेचो) -30%
Shree Cement (SRCM) ₹27,284 ₹18,000 SELL (बेचो) -34%
Dalmia Bharat (DALBHARA) ₹1,690 ₹1,500 SELL (बेचो) -11%
JK Cement (JKCE) ₹4,389 ₹2,875 SELL (बेचो) -35%
Ramco Cement (TRCL) ₹829 ₹600 SELL (बेचो) -28%
Nuvoco Vistas (NUVOCO) ₹313 ₹350 REDUCE (घटा दो) +12%

First Published - March 4, 2025 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट