facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Tyre Stock पर ग्लोबल ब्रोकरेज को भरोसा, BUY रेटिंग के साथ टारगेट ₹3,945 तय; 5 साल में 319% का शानदार रिटर्न

मार्च तिमाही में CEAT के टायरों की मांग में 11% की बढ़ोतरी हुई। खासतौर पर नई गाड़ियों में लगने वाले टायरों (OE) की बिक्री में 20% से ज्यादा का इज़ाफा हुआ।

Last Updated- May 02, 2025 | 4:57 PM IST
tyre

टायर बनाने वाली कंपनी CEAT को लेकर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म में टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर INR 3,945 कर दिया गया है, जो पहले INR 3,051 था। 2 मई को CEAT का शेयर INR 3,376 पर बंद हुआ। इस लिहाज से इसमें 17% का संभावित रिटर्न मिल सकता है।

CEAT ने मार्च तिमाही (FY25 की चौथी तिमाही) में अच्छा काम किया है। कंपनी की कुल कमाई ₹34.2 अरब रही, जो पिछले साल से 14% ज़्यादा है और ब्रोकरेज हाउस नोमुरा के अनुमान से भी थोड़ी ज़्यादा रही। कंपनी का मुनाफा (EBITDA) ₹3.9 अरब रहा, जो पिछले साल के बराबर रहा लेकिन उम्मीद से 9% बेहतर निकला। हालांकि, असली फायदा यानी शुद्ध मुनाफा (APAT) ₹1.3 अरब रहा, जो पिछले साल से 21% कम है। इसकी वजह कंपनी द्वारा कर्मचारियों पर किए गए कुछ अतिरिक्त खर्च हैं। इस तिमाही में कंपनी का कुल कर्ज बढ़कर ₹19.3 अरब हो गया है।

सीईएटी के कारोबार में बढ़ोतरी और आगे की तैयारी

मार्च तिमाही में सीईएटी के टायरों की मांग में 11% की बढ़ोतरी हुई। खासतौर पर नई गाड़ियों में लगने वाले टायरों (OE) की बिक्री में 20% से ज्यादा का इज़ाफा हुआ। पुराने वाहनों के लिए रिप्लेसमेंट टायर की बिक्री भी ठीक-ठाक रही। हालांकि, विदेशों में टायर भेजने (निर्यात) में थोड़ी गिरावट देखी गई। शहरों में मांग थोड़ी धीमी रही, लेकिन गांवों में टायरों की डिमांड अच्छी रही। इसी को देखते हुए अब सीईएटी की योजना है कि वह गांवों के बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करे — खासकर दोपहिया और कारों के टायरों के ज़रिए। निर्यात को लेकर कंपनी को उम्मीद है कि यूरोप, मिडिल ईस्ट और एशियाई देशों से मांग फिर से बढ़ेगी। हालांकि अमेरिका में टायर पर लगने वाले भारी टैक्स की वजह से वहां मुकाबला करना मुश्किल बना हुआ है।

कमोडिटी कीमतों में गिरावट का फायदा

सीईएटी का कहना है कि रबर और क्रूड ऑयल जैसी जरूरी चीज़ों की कीमतें दुनिया भर में कम हो रही हैं। अगर यह गिरावट आगे भी बनी रहती है, तो कंपनी को टायर बनाने में खर्च कम पड़ेगा और मुनाफे (मार्जिन) में करीब 2% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, सीईएटी ने हाल ही में Camso नाम की कंपनी को खरीदा है, जो खास तरह के ऑफ-हाईवे टायर (OHT) बनाती है। अब कंपनी की योजना है कि इस अधिग्रहण के बाद अपने कारोबार में OHT टायरों की हिस्सेदारी बढ़ाई जाए। इसका असर वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (2QFY26) से लेकर पूरे FY27 तक दिखेगा, जिससे कंपनी की कमाई और मुनाफा दोनों बढ़ने की उम्मीद है।

रेटिंग में सुधार, टारगेट प्राइस भी बढ़ा

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सीईएटी के शेयर पर भरोसा जताया है और उसकी रेटिंग ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है। यानी अब वे निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है — पहले ये ₹3,051 था, अब ₹3,945 कर दिया गया है।

नोमुरा को उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी का मुनाफा और शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला रिटर्न (ROE) बेहतर होगा, जो FY27 तक करीब 18% तक पहुंच सकता है। कंपनी के शेयर इस समय लगभग 6 गुना FY27 के अनुमानित EBITDA पर ट्रेड कर रहे हैं, जिसे नोमुरा ने एक अच्छा मौका बताया है।

मुख्य जोखिम

नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में CEAT के लिए कुछ अहम जोखिमों की भी तरफ इशारा किया है। सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर रबर और क्रूड जैसे कच्चे माल की कीमतों में अचानक तेज़ बढ़ोतरी होती है, तो इससे कंपनी की कमाई पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, Camso कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ी कुछ अतिरिक्त लागतें भी कंपनी के मुनाफे को प्रभावित कर सकती हैं। इसके बावजूद, नोमुरा को भरोसा है कि CEAT का लॉन्ग टर्म कारोबार मज़बूत रहेगा। इसलिए उन्होंने इन जोखिमों के बावजूद कंपनी की रेटिंग को ‘बाय’ यानी “खरीदें” पर बनाए रखा है। बात करें स्टॉक के प्रदर्शन की तो कंपनी ने बीते एक साल में 29%, दो साल में 122%, तीन साल में 200% और पांच साल में 319% रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 2, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट