ITC Share Price: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के ITC में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 प्रतिशत तक गिर गए।
ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने कहा कि वह आईटीसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसके बाद गुरुवार के कारोबार में आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट आई।
BAT के पास ITC में 29.03% हिस्सेदारी
बता दें कि ITC में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। BAT के पास टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड, मायडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड और रोथमैन्स इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के जरिये ITC में 29.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस खबर के बाद आईटीसी का शेयर (ITC Share) आज 4.15 प्रतिशत तक फिसलकर 431.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 414 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में बीएसई पर ITC का शेयर 4.04 प्रतिशत या 17:45 रुपये की गिरावट लेकर 414.45 रुपये पर बंद हुआ।
BAT ने क्या कहा ?
BAT ने एक बयान में कहा, “हम बैलेंस शीट में मजबूती को बढ़ाने के लिए सभी अवसरों का प्रयास करना जारी रख रहे हैं और इसके हिस्से के रूप में हम नियमित रूप से आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी की समीक्षा कर रहे हैं। हम मानते हैं कि हमारे पास एक महत्वपूर्ण शेयरधारिता है जो हमें कुछ पूंजी जारी करने और पुनः आवंटित करने का अवसर प्रदान करती है।”
आईटीसी में गिरावट का शेयर बाजार पर भी असर
आईटीसी के शेयरों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। वो इसलिए क्योंकि आईटीसी तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसक्स में हैवी वेटेज कंपनी है।
आईटीसी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10.8% बढ़ा
आईटीसी का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 10.8 फीसदी बढ़कर 5,572 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 2 प्रतिशत बढ़कर 17,665 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सिगरेट कारोबार 3.6 प्रतिशत बढ़ा।