facebookmetapixel
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोक

इन 3 Midcap stocks में आने वाली है तगड़ी तेजी! निवेशकों को मिल सकता है 23% तक का मुनाफा, देखें टेक्निकल चार्ट

Max Financial, Hitachi Energy और Solar Industries जैसे तीन मिडकैप शेयरों में ब्रेकआउट का संकेत; टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार 23% तक की तेजी संभव

Last Updated- May 24, 2025 | 12:22 PM IST
Midcap Stocks

शुक्रवार, 23 मई 2025 को NSE के तीन मिडकैप शेयरों – Max Financial Services (MFSL), Hitachi Energy India (PowerIndia) और Solar Industries India के टेक्निकल चार्ट में तेज़ी का साफ संकेत मिला। ये तीनों शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान Bollinger Bands के ऊपरी छोर से ऊपर कारोबार करते दिखे। आमतौर पर जब कोई शेयर Bollinger Bands के ऊपरी हिस्से से ऊपर ट्रेड करता है और वहां टिकता है, तो उसमें आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना रहती है।

अब जानते हैं इन तीनों शेयरों का टेक्निकल एनालिसिस:

Max Financial Services (MFSL)

मौजूदा भाव: ₹1,465
संभावित बढ़त: 6.9%
सपोर्ट लेवल: ₹1,438, ₹1,398, ₹1,369
रेज़िस्टेंस: ₹1,470

इस शेयर की दैनिक (daily), साप्ताहिक (weekly) और मासिक (monthly) चार्ट पर स्थिति तेज़ी की ओर इशारा कर रही है। जब तक यह ₹1,438 से ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें निकट भविष्य में तेज़ी बनी रह सकती है। अगर शेयर तेज़ी बरकरार रखता है तो ₹1,566 तक जा सकता है। फिलहाल ₹1,470 पर थोड़ी रुकावट दिख रही है। CLICK HERE FOR THE CHART

Hitachi Energy India (PowerIndia)

मौजूदा भाव: ₹17,370
संभावित बढ़त: 23.5%
सपोर्ट लेवल: ₹17,100, ₹16,200
रेज़िस्टेंस: ₹18,765, ₹20,100

इस शेयर ने दिन के ऊपरी स्तर ₹17,725 पर Bollinger Band के ऊपर ट्रेड किया। वीकली चार्ट पर भी शेयर की दिशा पॉज़िटिव दिख रही है। जब तक यह ₹16,200 से ऊपर बना रहता है, इसमें तेज़ी की संभावना है। शेयर ₹21,450 तक जा सकता है। इसके रास्ते में ₹18,765 और ₹20,100 पर रुकावट आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

Solar Industries India

मौजूदा भाव: ₹15,049
संभावित बढ़त: 11.6%
सपोर्ट लेवल: ₹14,770, ₹14,650, ₹14,240
रेज़िस्टेंस: ₹15,260

Solar Industries का शेयर भी मज़बूती के साथ ट्रेड कर रहा है और हर टाइम फ्रेम में Bollinger Bands के ऊपरी हिस्से से ऊपर है। इसका मतलब है कि शेयर में तेजी बनी हुई है। चार्ट के हिसाब से, शेयर को सबसे नज़दीक सपोर्ट ₹14,770 पर मिल सकता है। इसके बाद ₹14,650 और ₹14,240 के पास भी सहारा मिल सकता है। अगर शेयर चढ़ता है, तो यह ₹16,800 तक जा सकता है। लेकिन रास्ते में ₹15,260 के पास थोड़ी रुकावट (रेज़िस्टेंस) आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - May 24, 2025 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट