facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

Bonus Share: अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के शेयरधारकों को मिलेगा बोनस, पढ़ें डीटेल

Bonus Share: अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस देने जा रही हैं, जिनकी एक्स-डेट सोमवार के बाद तय की गई है।

Last Updated- March 01, 2025 | 5:56 PM IST
Bonus Share
Representative Image

Bonus Share: अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। कुल 9 कंपनियां निवेशकों को फायदा देने जा रही हैं। इनमें से 3 कंपनियां बोनस शेयर, 3 कंपनियां डिविडेंड और 3 कंपनियां स्टॉक स्प्लिट देने वाली हैं। इन 9 में से सिर्फ 1 कंपनी को छोड़कर बाकी सभी की एक्स-डेट मंगलवार के बाद है। यानी निवेशकों के पास अभी भी इनमें निवेश करके फायदा उठाने का मौका है। आइए जानते हैं उन 3 कंपनियों के बारे में जो अगले हफ्ते बोनस शेयर देने वाली

अगले हफ्ते बोनस शेयर बांटेंगी ये कंपनियां, निवेशकों को मिलेगा फायदा

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बोनस शेयर पाने का मौका बना हुआ है। अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस देने जा रही हैं, जिनकी एक्स-डेट सोमवार के बाद तय की गई है। इस दौरान निवेशकों को अतिरिक्त शेयर मिलने का फायदा हो सकता है।

1. आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd)

यह कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है, यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसका एक्स-डेट 5 मार्च तय किया गया है।

2. वैंटेज नॉलेज अकादमी लिमिटेड (Vantage Knowledge Academy Ltd)

इस कंपनी ने निवेशकों के लिए 1:2 के अनुपात में बोनस घोषित किया है। यानी हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे। इसकी एक्स-डेट भी 5 मार्च है।

3. प्रधिन लिमिटेड (Pradhin Ltd)

प्रधिन लिमिटेड भी अपने निवेशकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इस बोनस का एक्स-डेट 7 मार्च निर्धारित किया गया है।

क्या होता है बोनस शेयर? निवेशकों के लिए क्या है फायदा?

बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनियां अपने मौजूदा निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देती हैं। आमतौर पर यह कदम कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा शेयरधारकों तक पहुंचाने और उनके निवेश को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाती हैं।

जब कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो निवेशकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन शेयर की फेस वैल्यू जस की तस बनी रहती है। हालांकि, बाजार में स्टॉक के भाव उसी अनुपात में समायोजित हो जाते हैं, जिससे कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। कम कीमत का फायदा यह होता है कि शेयर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आ जाता है, जिससे इसकी लिक्विडिटी बेहतर हो सकती है।

ध्यान दें- सिर्फ बोनस शेयर के आधार पर निवेश का फैसला करना सही नहीं होगा। निवेशकों को कंपनी की वित्तीय स्थिति, बाजार में उसकी स्थिति और दीर्घकालिक विकास संभावनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। Business Standard Hindi पर दी गई राय एक्सपर्ट या ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - March 1, 2025 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट