facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

BEL, Tata Steel: जबरदस्त तेजी के बाद अब गिर सकते हैं ये दो Heavyweight Stocks! एक्सपर्ट ने बताई ट्रेडिंग स्ट्रैटजी

मई में जबरदस्त रिटर्न देने के बाद अब BEL और टाटा स्टील ओवरबॉट ज़ोन में पहुंच गए हैं।

Last Updated- May 22, 2025 | 3:02 PM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

मई 2025 में अब तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और टाटा स्टील के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। BEL में 22% और टाटा स्टील में 16% तक की बढ़त आई है। लेकिन अब ये दोनों शेयर टेक्निकल चार्ट पर ‘ओवरबॉट’ ज़ोन में पहुंच चुके हैं। BEL का शेयर फरवरी में ₹245 के भाव से चलकर अब ₹382 तक पहुंच गया है। गुरुवार को NSE पर यह ₹286.75 का नया ऑल टाइम हाई भी बना चुका है। यानी पिछले 3 महीनों में स्टॉक ने करीब 58% का रिटर्न दिया है।

RSI संकेतक क्या कहता है?

शेयर की चाल को समझने के लिए RSI एक अहम संकेतक होता है। RSI यानी Relative Strength Index, इसे 0 से 100 के पैमाने पर मापा जाता है। यदि RSI 70 से ऊपर हो, तो शेयर को ‘ओवरबॉट’ माना जाता है, और 30 से नीचे हो, तो ‘ओवरसोल्ड’।

BEL का 14-दिन का RSI अब 84.7 हो गया है

टाटा स्टील का RSI 72.8 पर है

इसका मतलब है कि दोनों स्टॉक्स ओवरबॉट ज़ोन में हैं और फिलहाल निवेश करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें…कमजोर बाजार में FMCG Stock में निवेश का मौका! Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 38% तक आ सकता है उछाल

एक्सपर्ट्स क्या सलाह दे रहे हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि जब कोई स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में पहुंचता है, तो उसमें गिरावट का खतरा बढ़ जाता है, खासकर जब बाज़ार में नकारात्मकता हो। हालांकि, कई बार शेयर लंबे समय तक इसी ज़ोन में बने रहते हैं, इसलिए सिर्फ RSI पर भरोसा न करते हुए, अन्य संकेतकों को भी साथ में देखना चाहिए ताकि यह अंदाज़ा लगाया जा सके कि शेयर की चाल कब बदल सकती है।

BEL: क्या है आगे की रणनीति?

वर्तमान भाव: ₹382

अपसाइड टारगेट: ₹440 (लगभग 15.2%)

सपोर्ट लेवल: ₹360 और ₹355

Bonanza के टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि BEL ने ₹240–₹340 के दायरे में 10 महीनों की कंसोलिडेशन के बाद इस महीने तेज़ी का ब्रेकआउट दिया है। इसका अगला टेक्निकल टारगेट ₹440 हो सकता है। हालांकि, फिलहाल शेयर ओवरबॉट ज़ोन में है, इसलिए निवेशक ₹355–₹360 के आसपास गिरावट आने पर इसे खरीद सकते हैं, और ₹340 का स्टॉप लॉस लगाकर ₹440 तक के टारगेट का इंतज़ार कर सकते हैं।

टाटा स्टील: क्या करें?

वर्तमान भाव: ₹163

अपसाइड टारगेट: ₹170 और ₹180 (10.4% तक की तेजी संभव)

सपोर्ट लेवल: ₹152

टाटा स्टील में भी मज़बूत तेजी बनी हुई है, खासकर Nifty मेटल इंडेक्स की मजबूती के चलते। हालांकि, इसका RSI भी ओवरबॉट ज़ोन की ओर बढ़ रहा है। कुनाल कांबले के मुताबिक, जब तक शेयर ₹152 के ऊपर बना रहता है (जो कि इसका 20-दिन का EMA है), तब तक मौजूदा निवेशकों को अपनी होल्डिंग बनाए रखनी चाहिए। लेकिन नए निवेशक अभी इस समय शेयर में पैसा लगाने से बचें, क्योंकि इस समय नुकसान का खतरा ज्यादा और फायदा कम हो सकता है।

First Published - May 22, 2025 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट