Baroda BNP Paribas Large and Mid Cap Fund: बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज एंड मिड कैप फंड इस साल अपनी 5वीं सालगिरह सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 4 सितंबर 2020 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इस लार्ज एंड मिड कैप फंड ने अपनी शुरुआत से 21.65% का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न भी बेहतरीन रहा है।
इसके साथ ही इस फंड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 साल की अवधि में पीछे छोड़ दिया है।
बड़ौदा बीएनपी परिबास एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर- इक्विटी संजय चावला और सीनियर एनालिस्ट कीर्तन मेहता द्वारा मैनज किये जाने वाले इस स्कीम ने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन वर्षों में, इस स्कीम ने 18.14% रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क बीएसई 250 लार्ज एंड मिडकैप टीआरआई ने 15.72% रिटर्न दिया है। शुरुआत से अब तक, इस फंड ने 21.65% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बेंचमार्क ने 20.38% की वृद्धि दर्ज की है।
अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले पांच साल में ही, इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट – 4 सितंबर 2020
लॉन्च के बाद से रिटर्न – 21.65% सालाना
एकमुश्त निवेश – 1 लाख रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्यू – 2,66,416 लाख रुपये
फंड का SIP प्रदर्शन
लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 17.44% सालाना
मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये
5 साल में कुल SIP निवेश – 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 9,27,312 रुपये
(स्त्रोत: बड़ौदा बीएनपी परिबास एएमसी वेबसाइट, आंकड़े 31 अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों पर आधारित)
Also Read: Gold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?
बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज एंड मिड कैप फंड, लार्ज और मिड-कैप कंपनियों में कम से कम 35% निवेश करता है, जिससे इस सेगमेंट की 250 कंपनियों से 40-60 शेयरों का एक डायवर्स पोर्टफोलियो तैयार होता है।
अक्टूबर 2025 तक, फंड का पोर्टफोलियो कुछ इस प्रकार से था-
लार्ज-कैप शेयरों में 48.50% तक निवेश
मिड-कैप शेयरों में 38.50% तक निवेश
स्मॉल-कैप शेयरों में 6.80% तक निवेश
यह फंड बड़ी और विभिन्न सेक्टर को लीड करने वाली टॉप कंपनियों के शेयरों को तेजी से बढ़ने वाली मिड-कैप कंपनियों के साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य निवेशकों को ऐसा पोर्टफोलियो देना है जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सके। इसमें स्थिरता भी है और विकास की संभावना भी।
फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक की है, जिसमें 6.4% का निवेश है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 4.95% और भारती एयरटेल में 3.39% का एक्सपोजर है। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.08% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.06% का निवेश किया गया है। यह दर्शाता है कि पोर्टफोलियो में बैंकिंग, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर की कंपनियों को मजबूत वेटेज मिला है।
एचडीएफसी बैंक – 6.4%
आईसीआईसीआई बैंक – 4.95%
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 3.39%
रेडिको खेतान लिमिटेड – 3.08%
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड – 3.06%
डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)