बाजार

BANK NIFTY में तेजी की तैयारी? ये ट्रेडिंग प्लान कर सकता है आपकी कमाई डबल!

कम जोखिम में बड़ा मुनाफा पाने का मौका, बैंक निफ्टी और PFC पर नंदिश शाह की ऑप्शन स्ट्रैटेजी 31 जुलाई एक्सपायरी के लिए तैयार

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 11, 2025 | 8:27 AM IST

HDFC Securities के डेरिवेटिव एक्सपर्ट नंदिश शाह ने 31 जुलाई की एक्सपायरी के लिए बैंक निफ्टी पर बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है। इसके तहत 57,500 की कॉल को ₹497 पर खरीदने और 58,000 की कॉल को ₹319 पर बेचने की रणनीति शामिल है। यह स्ट्रैटेजी प्रति लॉट ₹6,230 की लागत पर बनेगी (₹178 का नेट प्रीमियम, लॉट साइज 35)।

अगर बैंक निफ्टी एक्सपायरी तक 58,000 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम ₹11,270 का मुनाफा हो सकता है। ब्रेकईवन पॉइंट ₹57,678 रहेगा और रिस्क रिवॉर्ड रेशियो 1:1.81 का है। इस रणनीति के लिए करीब ₹40,000 का मार्जिन जरूरी होगा।

Stock Market Today: ट्रंप की टैरिफ तलवार और TCS के नतीजे, शेयर बाजार में गिरावट के संकेत

रणनीति के पीछे की सोच

नंदिश शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है क्योंकि यह 50 और 100 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेंड भी मजबूत है, क्योंकि इंडेक्स 20 दिन EMA से ऊपर बना हुआ है।

वीकली चार्ट पर बैंक निफ्टी बुलिश हायर टॉप-हायर बॉटम का फॉर्मेशन बना रहा है। इसके अलावा 56,500 से 57,000 के बीच मजबूत पुट राइटिंग देखी गई है, जो नीचे के स्तरों पर सपोर्ट दिखा रही है। FII का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो अभी भी ओवरसोल्ड लेवल पर है, जिससे आने वाले दिनों में शॉर्ट कवरिंग की संभावना ज़्यादा है।

PFC पर बुल स्प्रेड की रणनीति

इसी तरह PFC पर भी बुल स्प्रेड रणनीति बनाई गई है, जिसमें 430 की कॉल को ₹12 में खरीदने और 450 की कॉल को ₹4.80 में बेचने की सलाह दी गई है। यह रणनीति ₹7.20 की लागत पर बनेगी, यानी प्रति रणनीति ₹9,360 (लॉट साइज 1,300)।

अगर स्टॉक 31 जुलाई की एक्सपायरी तक ₹450 या उससे ऊपर बंद होता है तो अधिकतम ₹16,640 का मुनाफा मिल सकता है। ब्रेकईवन पॉइंट ₹437.20 रहेगा और रिस्क रिवॉर्ड रेशियो 1:1.78 का है। इस रणनीति के लिए लगभग ₹19,500 का मार्जिन जरूरी होगा।

Stocks To Watch Today: Zomato, Hindustan Unilever, TCS, Glenmark Pharma समेत 11 जुलाई को इन कंपनियों पर रहेगी बाजार की नजर

रणनीति के पीछे की सोच

PFC के फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप देखा गया है। ओपन इंटरेस्ट में 6% की बढ़ोतरी और कीमत में 2.8% का उछाल आया है। स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है क्योंकि यह 5, 11 और 20 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, प्राइमरी ट्रेंड भी अब पॉजिटिव हो गया है क्योंकि स्टॉक 200 दिन EMA से ऊपर बंद हुआ है। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे RSI और MFI 60 के ऊपर हैं और ऊपर की ओर इशारा कर रहे हैं, जो मौजूदा तेजी को सपोर्ट करता है।

डिस्क्लेमर: यह रणनीति नंदिश शाह की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें।

First Published : July 11, 2025 | 8:27 AM IST