facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Bajaj Finance: BHFL IPO की खबरों से शेयर 7% चढ़ा

दो सप्ताह में 13 प्रतिशत चढ़ा बजाज फाइनैंस का शेयर

Last Updated- March 28, 2024 | 11:39 PM IST
RBI declines Bajaj Fin request to operate in Philippines

बजाज फाइनैंस का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 3 प्रतिशत चढ़कर 7,235 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था। शेयर में इन खबरों की वजह से तेजी आई कि कंपनी अपनी आवासीय वित्त इकाई बजाज हाउसिंग फाइनैंस (बीएचएफएल) का आईपीओ 80,000-85,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर लाने की योजना बना रही है।

बजाज फाइनैंस का शेयर गुरुवार को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले दो सप्ताह में यह शेयर 13 प्रतिशत चढ़ा है। बीएचएफएल होम लोन, संपत्ति के बदले कर्ज और वेतनभोगी तथा स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिए लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी ऋण योजनाएं मुहैया कराती है। कंपनी निर्माण के लिए बी साखदार बिल्डरों को वित्त मुहैया कराती है।

30 सितंबर 2022 को आरबीआई ने नए नियमों के तहत बजाज फाइनैंस और बीएचएफएल को 16 एनबीएफसी (आवास वित्तीय कंपनियों समेत) की सूची में अपर लेयर एनबीएफसी के तौर पर चिन्हित एवं वर्गीकृत किया था। यह कदम अपर लेयर एनबीएफसी के लिए सूचीबद्धता के नियामकीय मानकों पर अमल को ध्यान में रखकर उठाया गया ।

आईपीओ के जरिये करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाए जाने का अनुमान है। बीएचएफएल 85,929 करोड़ रुपये की एयूएम (दिसंबर 2023 की तिमाही तक) के साथ बड़े ग्राहक आधार को सेवा मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रम से 0.25 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत रहा।

पिछले सप्ताह, ब्रोकरेज फर्म बीएनपी पारिबा ने आउटपरफॉर्मिंग रेटिंग के साथ बजाज फाइनैंस पर कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 9,040 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।

First Published - March 28, 2024 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट