facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

बजाज ऑटो: धीमी गति

Last Updated- December 08, 2022 | 1:08 AM IST

बजाज ऑटो के लिए लगातार आगे की राहें मुश्किल और दुष्कर होती जा रहीं हैं। बैंकों से कर्ज लेना लगातार महंगा होता जा रहा है।


साथ ही अर्थव्यवस्था धीमी पड़ती जा रही है। इनके चलते मोटरसाइकिल खरीदार बेहद कम होते जा रहे हैं। इन विपरीत हालातों में भी उसके प्रतिद्वंद्वी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो होंडा की टॉपलाइन ग्रोथ सितंबर की तिमाही में 36 फीसदी रही, लेकिन बजाज की बिक्री दर में मेहज आठ फीसदी का इजाफा हुआ और यह 2,548 करोड़ रुपये हो गई।

इसमें भी निर्यात का खासा अहम योगदान है जहां इस तिमाही में 33 फीसदी का इजाफा हुआ। घरेलू बाजार की हकीकत यह है कि कंपनी यहां कंपनी का वॉल्यूम तीन फीसदी कम हुआ है।
वास्तव में पिछले छह माह से ही बजाज कंपनी घरेलू बाजार में कमजोर प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इस क्षेत्र का भी ऐसा ही ट्रेंड नहीं है तो इसका श्रेय हीरो होंडा को जाता है।

 दोपहिया वाहन क्षेत्र में 50 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली इस कंपनी का वॉल्यूम 12.6 फीसदी बढ़ा है। पिछले दिनों दोनों ही वाहन निर्माताओं ने बढ़ी लागत का सामना करने के लिए अपनी कीमतों में इजाफा किया था। बजाज ने अगस्त में अपनी कीमतों में इजाफा किया था। हालांकि इससे उसे अपना ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ाने में कोई मदद नहीं मिली जो 2.7 फीसदी गिरकर 13.5 फीसदी रह गया है।

इससे इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी कम होकर 344 करोड़ रुपये ही रह गया। यह सच है कि पिछला समय कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा। उसे इस दौरान कच्चे माल की लागत का दबाव सहन करना पड़ा। सितंबर की तिमाही में बजाज के लिए कच्चे माल की लागत 15 फीसदी बढ़कर 1,907 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी की कुल बिक्री में इनका हिस्सा 4.43 फीसदी बढ़कर 74.8 फीसदी हो गया।

बजाज ने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए 61 करोड़ रुपये अलग से निकालकर रखे हैं। इसके चलते कंपनी का शुध्द मुनाफा 22.5 फीसदी गिरकर 185 करोड़ रुपये हो गया। इसे एक बार किए जाने वाले व्यय में समायोजित करने के बाद कंपनी का कर चुकाने के बाद मुनाफा साल दर साल के आधार पर छह फीसदी बढ़ा।

हालांकि फर्म से कर की मद में कम आउटफ्लो देखने को मिला और कर लेवल से पहले कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी के करीब गिरकर 327 करोड़ रुपये हो गया।मैनेजमेंट का कहना है कि जारी वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी कुछ नए मॉडल बाजार में उतरने जा रहा है।

इसमें दो डीटीएसआई प्लेटफार्म की मोटर साइकिलें शामिल हैं। इससे कंपनी को अपना वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलेगी। इन मॉडलों के मार्च 2009 तक बाजार में आने की संभावना है। त्यौहारों के पहले कंपनी अपनी प्लेटिना 125 सीसी मोटरसाइकिल बाजार में उतार चुकी है। 

बजाज अब से कुछ समय बाद अपने प्रॉडक्ट मिक्स में बड़े और अहम बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत वह बड़े मार्जिन वाली बाइक बाजार में उतारेगी।  तिपहिया क्षेत्र में कंपनी का वॉल्यूम लगातार निराशाजनक है।

इस ट्रेंड में कोई बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। पिछले छह माह में इन तिपहिया वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 5 फीसदी के करीब गिर चुकी हैं और निर्यात बाजार में यह गिरावट दो फीसदी की रही।

First Published - October 24, 2008 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट