सितंबर में होने वाली छमाही समीक्षा के दौरान निफ्टी-50 सूचकांक में शामिल होने के लिहाज से एवेन्यू सुपरमाट्र्स और इन्फो एज को मुख्य दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। इंडियन ऑयल या कोल इंडिया, या फिर दोनों शेयर इस ब्लूचिप कंपनी सूचकांक से बाहर हो सकते हैं। करीब 20 अरब डॉलर की एयूएम वाले फंडों द्वारा इस सूचकांक के प्रदर्शन पर नजर रखी जाती है।
डीमार्ट रिटेल चेन का परिचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमाट्र्स ने बाजार पूंजीकरण अनिवार्यता पूरी की है। हालांकि यह शेयर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में शामिल नहीं है, जो सूचकांक में शामिल होने के लिए अन्य जरूरी शर्त है।
इस बीच, इन्फो एज एफऐंडओ सेगमेंट का हिस्सा है, लेकिन उसे जरूरी बाजार पूंजीकरण सीमा तक पहुंचने और इंडियन ऑयल को इस संदर्भ में पीछे छोडऩे की जरूरत है।
स्वतंत्र शोध प्रदाता स्मार्टकर्मा के विश्लेषक ब्रायन फ्रीटस ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘मौजूदा सूचकांक घटक में सबसे निचले पायदान पर इंडियन ऑयल कॉर्प है, जबकि कोल इंडिया 49वें पायदान पर है। गैर-सूचकांक में सर्वाधिक रैंक में एवेन्यू सुपरमाट्र्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, इन्फो एज, अदाणी एंटरप्राइजेज और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड शामिल हैं। डीमार्ट और अदाणी ग्रीन औसत फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण से संबंधित हैं जो निफ्टी में शामिल होने की सीमा के मुकाबले ज्यादा है।
