facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Auto Stocks में आ सकता है जबरदस्त रिबाउंड! मिल सकता है 24% तक का तगड़ा अपसाइड

निफ्टी ऑटो इंडेक्स फिलहाल एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन पर बना हुआ है। अगर इंडेक्स 20,860 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

Last Updated- March 27, 2025 | 3:45 PM IST
Maruti Suzuki Share Price

गुरुवार को ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह बयान रहा, जिसमें उन्होंने अमेरिका में आयातित सभी कारों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा।

टाटा मोटर्स को भारी नुकसान

इस फैसले का सबसे ज्यादा असर टाटा मोटर्स पर पड़ा। कंपनी का शेयर 6.6% गिरकर ₹661 के लो तक पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) अमेरिका को बड़े पैमाने पर निर्यात करती है, जिससे यह फैसला कंपनी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, बाजार में रिकवरी देखने को मिली और निफ्टी 0.5% की बढ़त के साथ 23,600 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई और यह 21,557 के स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स का हाल

मौजूदा भाव: 21,557
संभावित तेजी: 10.9%
संभावित गिरावट: 5.9%
सपोर्ट लेवल: 21,100; 20,860
रेजिस्टेंस लेवल: 21,940; 22,080; 22,550; 22,650; 23,070

तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी ऑटो इंडेक्स फिलहाल एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन पर बना हुआ है। अगर इंडेक्स 20,860 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा, इंडेक्स ने 100-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) के आसपास सपोर्ट लिया है और ओवरसोल्ड ज़ोन से उबरने की कोशिश कर रहा है। CLICK HERE FOR THE CHART

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर रिकवरी जारी रहती है, तो इंडेक्स 23,900 के स्तर तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 11% की बढ़त होगी।

मारुति सुजुकी का हाल

मौजूदा भाव: ₹11,798
संभावित तेजी: 13.3%
संभावित गिरावट: 7.2%
सपोर्ट लेवल: ₹11,700; ₹11,340; ₹11,230
रेजिस्टेंस लेवल: ₹11,935; ₹12,100; ₹12,260

मारुति सुजुकी के शेयर फिलहाल अपने डेली मूविंग एवरेज (DMA) के नीचे ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन लॉन्ग-टर्म चार्ट पर यह मजबूत दिख रहा है। दिसंबर 2020 से अब तक इस स्टॉक ने हाई बनाए हैं। स्टॉक को ₹11,230 पर 20-मंथली मूविंग एवरेज (MMA) का सपोर्ट मिला है। अगर यह ₹12,260 के ऊपर बंद होता है, तो ₹13,370 तक जा सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

टाटा मोटर्स में रिकवरी की उम्मीद

मौजूदा भाव: ₹674
संभावित तेजी: 23.9%
सपोर्ट लेवल: ₹667; ₹607
रेजिस्टेंस लेवल: ₹690; ₹720; ₹780; ₹800

गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में 6.6% की तेज गिरावट आई। हालांकि, चार्ट के अनुसार, स्टॉक ने सुपर ट्रेंड लाइन के पास सपोर्ट लिया है और यह काफी ओवरसोल्ड स्थिति में है। तकनीकी विश्लेषण में संकेत मिले हैं कि स्टॉक में रिकवरी हो सकती है और यह ₹835 तक जा सकता है। फिलहाल, इसके लिए ₹690, ₹720, ₹780 और ₹800 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहे हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पर दबाव

मौजूदा भाव: ₹2,730
संभावित गिरावट: 19.4%
सपोर्ट लेवल: ₹2,350
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,850; ₹2,890; ₹2,930

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के स्टॉक पर दबाव बना हुआ है। जब तक यह ₹2,890 – ₹2,930 के स्तर को पार नहीं करता, तब तक इसमें ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिख रही है। तकनीकी रूप से, स्टॉक में ‘डेथ क्रॉस’ बनने का संकेत मिला है, जो आमतौर पर मंदी का संकेत देता है। जनवरी 2019 में ऐसा ही क्रॉसओवर बनने के बाद स्टॉक 60% तक गिर गया था। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - March 27, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट