facebookmetapixel
Silver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम

T+0 सेटलमेंट पर ASIFMA ने जताया विरोध

FPI चिंतित हैं कि यह तरलता और बाजार गुणवत्ता को प्रभावित करेगा

Last Updated- January 30, 2024 | 10:33 PM IST
SEBI-सेबी

एशिया सिक्योरिटीज इंडस्ट्री ऐंड फाइनैंशियल मार्केट्स एसोसिएशन (असिफमा) ने बाजार नियामक सेबी के टी+0 निपटान चक्र पेश करने के प्रस्ताव के खिलाफ अपनी आपत्ति जाहिर की है।

शीर्ष विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के उद्योग संगठन ने कहा है कि इससे पहल से कई तरह की समस्याएं बढ़ जाएंगी, जिनमें तरलता एवं बाजार गुणवत्ता पर दबाव से जुड़ी चिंता मुख्य रूप से शामिल होगी।

पिछले महीने जारी चर्चा पत्र में सेबी ने समान दिन निपटान चक्र का प्रस्ताव रखा, जो मौजूदा टी+1 चक्र के साथ साथ काम करेगा। इसमें सौदों का निपटान अगले दिन किया जाता है।

सेबी के परामर्श पत्र के जवाब में असिफमा ने कहा है, ‘हम दुनिया के किसी भी प्रमुख नकदी इक्विटी बाजार के बारे में नहीं जानते हैं, जिसमें दोहरा निपटान चक्र होता है और न ही ऐसे बाजार के बारे में पता है, जिनमें टी+1 और इंस्टैंट सेटलमेंट जैसे निपटान चक्र होते हैं।

हालांकि तेज निपटान में सबसे पहले आगे बढ़ने के लिए भारत की सराहना की जानी चाहिए, जिसे हम एक वैश्विक चलन भी मानते हैं, लेकिन यदि भारत विदेशी निवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य प्रमुख बाजारों के मुकाबले बहुत तेजी से आगे बढ़ता है तो सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।’

भारत ने पिछले साल ही टी+2 से टी+1 निपटान चक्र पर पूरी तरह अमल किया और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों से यह आगे रहा। करीब दो साल पहले अपनी इस योजना की घोषणा करने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार (अमेरिका) मई में टी+1 व्यवस्था पर अमल करेगा।

असिफमा ने कहा है, ‘चार महीने से कम समय बचा है और यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और एशिया में वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधक अभी भी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

यह देखते हुए कि वैश्विक परिसंपत्ति और फंड प्रबंधकों के बीच भारतीय बाजार में निवेश करने में रुचि बढ़ रही है, हम सुझाव देना चाहेंगे कि सेबी किसी भी कदम पर आगे बढ़ने से अमेरिका द्वारा टी+1 व्यवस्था पर अमल करने के प्रभावों का भी आकलन करे।’

सेबी ने प्रस्ताव रखा है कि टी+1 निपटान चक्र को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण (जिसमें एफपीआई और खास संस्थागत निवेशकां को अलग रखा जा सकता है) में दोपहर 1.30 बजे तक किए सौदों का निपटान उसी दिन शाम 4.30 बजे किया जाएगा। दूसरे चरण में, टी+0 विकल्प पूरी बाजार अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा।

कई एफपीआई टी+1 चक्र पर अमल किए जाने के भी खिलाफ थे। इसके बावजूद सेबी ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थानों की मदद से इसे समय पर लागू करने में सफलता हासिल की।

First Published - January 30, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट