अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और अरबों डालर की मुद्रा अदला-बदली (स्वैप) की घोषणा ने आज एशियाई बाजारों में उछाल ला दिया।
फेडरल रिजर्व के इन कदमों से वैश्विक ऋण बाजार के ठंडे होने के संकेत मिलते हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक कल अपनी प्रमुख दरों में कटौती कर इसे एक फीसदी कर दिया ताकि 1930 के दशक की महामंदी (ग्रेट डिप्रेशन) के बाद के सबसे बड़े वैश्विक आर्थिक संकट के मद्देनजर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा सके।
फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में की गई कटौती और ब्राजील, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया एवं सिंगापुर के साथ मुद्रा स्वैप सौदों के बारे में किए गए फैसले के कारण एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार वापसी हुई और कल हुई बढ़ोतरी को दिशा दी।