भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को कहा कि हरित ऋण प्रतिभूतियों के जारीकर्ताओं को निर्गम के बाद वित्त प्रबंधन के लिए अप्रैल से बाहरी समीक्षक या प्रमाणकर्ता नियुक्त करने की जरूरत होगी। बाहरी समीक्षक आंतरिक निगरानी की भी पुष्टि करेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड जारी करने की घोषणा की और इनसे प्राप्त राशि का इस्तेमाल विभिन्न परियोजनाओं में किया जाएगा। बाजार नियामक ने सोमवार को कहा कि बाहरी समीक्षक की
नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए होगी। सेबी ने शुरू में कहा था कि बाहरी समीक्षक हरित ऋण प्रतिभूतियों के लिए निर्गम प्रक्रिया की निगरानी (परियोजना का मूल्यांकन और चयन आदि ) के लिए नियुक्त किए जाएंगे। नियामक ने हरित ऋण पत्रों के लिए अपने अगस्त 2021 के सर्कुलर से अलग भी खुलासा शर्तों को शामिल किया है।