facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

परिधान रिटेल फर्मों पर नरम मांग से दबाव, कई रिटेल कंपनियों ने एक अंक की ग्रोथ दर्ज की

अन्य कंपनियों के विपरीत ट्रेंट ने स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा राजस्व वृद्धि दर्ज की

Last Updated- March 03, 2024 | 11:28 PM IST
परिधान रिटेल फर्मों पर नरम मांग से दबाव, Demand threads a delicate weave for apparel retail companies

कैलेंडर वर्ष 2023 की लगातार चौथी तिमाही में परिधान रिटेल क्षेत्र ने सुस्त प्रदर्शन दर्ज किया है। त्योहारी और शादियों के सीजन के बावजूद कई रिटेल कंपनियों ने एक अंक की वृद्धि या स्टोर बिक्री में गिरावट दर्ज की। पहले से ही सुस्त मांग परिवेश को तिमाही के दौरान बढ़ती मुद्रास्फीति और श्राद्ध ने और बिगाड़ दिया। जहां रिटेल दिग्गजों की राजस्व वृद्धि सालाना आधार पर 20-25 प्रतिशत रही, वहीं इसे नए स्टोर खुलने से बड़ी मदद मिली। सूचीबद्ध कंपनियों में ट्रेंट इन सबसे काफी अलग रही और उसने स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा राजस्व वृद्धि दर्ज की।

आईआईएफएल रिसर्च का मानना है कि उनके कवरेज वाली कंपनियों (ट्रेंट को छोड़कर) के लिए समेकित बिक्री 12 प्रतिशत तक रही, जबकि एक साल पहले की अव​धियों के मुकाबले जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों की तुलना में वृद्धि 7 प्रतिशत रही। ब्रोकरेज के विश्लेषक पर्सी पंथकी का मानना है कि कुल मांग रुझान सुस्त बना हुआ है और सभी कंपनियों के प्रबंधन ने अल्पाव​धि के लिए मजबूत अनुमान नहीं जताए हैं।

फिलिपकैपिटल (इंडिया) का भी मानना है कि अल्पाव​धि में वृ​द्धि चुनौतीपूर्ण होगी। फिलिपकैपिटल के शोध विश्लेषकों अंकित केडिया और राहुल जैन का कहना है, ‘सर्दियों की जोरदार मांग जनवरी 2024 तक पहुंच जाने बावजूद अल्पाव​धि परिदृश्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि ज्यादातर रिटेलर ने 2023-24 की चौथी तिमाही में खपत रुझान में बदलाव नहीं देखा। इसलिए, हमें लाइक-टु-लाइक सेल सपाट बने रहने का अनुमान है।’

दिसंबर तिमाही में जहां मार्जिन में इजाफा दर्ज किया गया, वहीं भविष्य में कच्चे माल के मोर्चे पर कुछ दबाव देखा जा सकता है। तिमाही में मुनाफे में सुधार आया क्योंकि सकल मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले 28 आधार अंक तक बढ़ा। फिलिपकैपिटल के कवरेज वाली 18 रिटेल कंपनियों के लिए कच्चे माल की कीमतें घटने से सकल मार्जिन में सुधार दर्ज किया गया। ब्रोकरेज का मानना है कि औसत कपास कीमतें एक साल पहले की अव​धि के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 के 9 महीनों 30 फीसदी और तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत तक नीचे आईं।

ब्रोकरेज के केडिया और जैन का कहना है , ‘तिमाही आधार पर सकल मार्जिन में लगातार सुधार आने की संभावना है क्योंकि कम लागत वाली इन्वेंट्री आना शुरू हो गई है। हालांकि कच्चे माल की कम लागत के फायदे पर दिसंबर 2023 में सीजन सेल जल्द समाप्त होने, सर्दी के मौसम में देरी, अनुमान से कम शादियों और त्योहारी मांग और सुस्त बाजार के कारण ब्रांडों पर कीमतें घटाने का दबाव जैसे कारकों का प्रभाव पड़ा।’

फरवरी में कम फसल आवक की वजह से भारतीय कपास की कीमतें 5 प्रतिशत तक बढ़ीं। इससे खासकर उन अपैरल कंपनियों का मार्जिन परिदृश्य प्रभावित हो सकता है जो सुस्त मांग से जूझ रही हैं। परिचालन मुनाफा स्तर पर ट्रेंट अलग रही और उसने 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मार्जिन भी 336 आधार अंक बढ़कर 18.8 प्रतिशत हो गई। जहां पेज इंडस्ट्रीज ने एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 4.5 प्रतिशत की मात्रा वृद्धि के बावजूद सपाट बिक्री दर्ज की वहीं उसका मार्जिन 2.63 प्रतिशत बढ़कर 18.7 फीसदी हो गया।

आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल ने राजस्व में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि परिचालन मुनाफा 27 प्रतिशत बढ़ा। मार्जिन 13.3 प्रतिशत पर रहा जो एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 141 आधार अंक अ​धिक था। पेंटालून ने लागत नियंत्रण की मदद से अनुमान से बेहतर मार्जिन दर्ज किया। इस वजह से उसका परिचालन मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा।

मंदी के बीच मजबूत प्रदर्शन की वजह से ट्रेंट अपैरल रिटेल सेगमेंट में पसंदीदा शेयर बना हुआ है। नुवामा रिसर्च इस शेयर पर उत्साहित है। वहीं पेज इंडस्ट्रीज पर उसने सतर्क नजरिया अपनाया है।

शेयरखान रिसर्च और फिलिपकैपिटल का भी ट्रेंट पसंदीदा शेयर है। स्मॉलकैप सेगमेंट में फिलिपकैपिटल ने शॉपर्स स्टॉप पर दांव लगाया है जबकि एबीएफआरएल और पेज इंडस्ट्रीज पर उसने तटस्थ रुख बरकरार रखा है। आईआईएफएल रिसर्च ने ट्रेंट और शॉपर्स स्टॉप पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है जबकि एबीएफआरएल, पेज इंडस्ट्रीज और गो फैशन (इंडिया) पर ‘जोड़ें’ रेटिंग दी है।

First Published - March 3, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट