facebookmetapixel
Lenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूड

एक दिन बाद ही बन गया मुनाफावसूली का माहौल

Last Updated- December 06, 2022 | 12:45 AM IST

मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में कंसॉलिडेशन का दिन था। बाजार में कुछ सुस्ती थी और बुधवार को जिन दो सेक्टरों में तगड़ी खरीदारी देखी गई थी उनमें मुनाफावसूली का माहौल रहा।


बैंक, रियालिटी के अलावा ऑयल ऐंड गैस में भी बिकवाली का दबाव बना। लेकिन एफएमसीजी और आईटी सेक्टरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स सुबह खुला तो था करीब 100 अंक की तेजी लेकर लेकिन यह बनी नही रह सकी।


एक समय बाजार दिन की ऊंचाई से 237 अंक नीचे आ चुका था लेकिन कारोबार खत्म होते होते सेंसेक्स 91 अंक की कमजोरी लेकर 17287 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 30 अंक गिरकर 5166 अंकों पर बंद हुआ।


सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उनमें एचडीएफसी 3.7 फीसदी गिरकर 2775 रुपए पर आ गया जबकि डीएलएफ 3 फीसदी कमजोर होकर 703 रुपए पर आ गया। इसके अलावा ग्रासिम 3 फीसदी गिरकर 2402 पर, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 2.3-2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 880 और 1513 रुपए पर आ गए जबकि एसीसी और ओएनजीसी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 760 और 1033 रुपए पर बंद हुए।


इनके अलावा रिलायंस, हिंडाल्को और सत्यम भी 1.5-1.5 फीसदी गिरकर क्रमश: 2609, 195 और 472 रुपए पर बंद हुए। रैनबैक्सी में भी एक फीसदी की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें आईटीसी 3.5 फीसदी चढ़कर 220 रुपए पर रहा जबकि टाटा मोटर्स 3 फीसदी चढ़कर 660 रुपए पर बंद हुआ।


इसके अलावा विप्रो और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 490 और 657 रुपए पर बंद हुए। मारुति और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 1.5-1.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 743 और 270 रुपए पर बंद हुए। टीसीएस एक फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ।


सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स जो मंगलवार को खासा तेज था मुनाफावसूली के चलते नीचे आ गया। बैंकेक्स 1.7 फीसदी गिरकर 8816.99 अंकों पर बंद हुआ जबकि ऑयल ऐंड गैस सेक्टर 1.6 फीसदी कमजोर होकर 11480 अंकों पर रहा। मेटल इंडेक्स भी 0.6 फीसदी गिरकर 16090.20 अंकों पर बंद हुआ जबकि पावर सेक्टर फ्लैट रहा।


लेकिन एफएमसीजी सेक्टर दो फीसदी की मजबूती लेकर 2460 अंकों पर बंद हुआ जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर 0.2 फीसदी चढ़कर 13755.04 अंकों पर, ऑटो इंडेक्स एक फीसदी चढ़कर 4708.32 अंकों पर और आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी की मजबूती लेकर 4244.56 अंकों पर रहा।


टर्नओवर की बात की जाए तो सेसा गोवा 258.50 करोड़ के टर्नओवर के साथ सबसे ऊपर रहा, इसके बाद आता है रिलायंस पेट्रोलियम जिसमें 240.60 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।


इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन में 236 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रहा इस्पात इंडस्ट्रीज जिसके 1.97 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद आईएफसीआई में 1.60 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 1.39 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 1.18 करोड़ और इंडियाबुल्स सेक्योरिटीज में 1.18 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - April 30, 2008 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट