facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म Invesco ने Pine Labs और Swiggy की वैल्यूएशन घटाई

Invesco ने अप्रैल तक पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर की है, जबकि 31 जनवरी को यह 3.8 अरब डॉलर और 31 दिसंबर 2023 को 4.8 अरब डॉलर थी।

Last Updated- July 12, 2024 | 3:00 PM IST
मास्टरकार्ड समर्थित फिनटेक फर्म Pine Labs लाएगी आईपीओ!, Mastercard-backed fintech firm Pine Labs weighs $1 bn IPO in India

Pine Labs, Swiggy valuation: अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म इन्वेस्को (Invesco) ने फिनटेक फर्म पाइन लैब्स (Pine Labs) और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) की फेयर वैल्यू में कटौती की है। यह जानकारी US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में फाइल की गई हाफ ईयरली शेयरहोल्डर रिपोर्ट में दी गई है।

Invesco ने अप्रैल तक पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर की है, जबकि 31 जनवरी को यह 3.8 अरब डॉलर और 31 दिसंबर 2023 को 4.8 अरब डॉलर थी।

डेटा प्लेटफार्म ट्रैक्शन (Tracxn) के अनुसार, इन्वेस्को के पास पाइन लैब्स में करीब 2.8 फीसदी हिस्सेदारी है, बारोन कैपिटल (Baron Capital) के पास 1.3 फीसदी, और Peak XV Partners के पास 20.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, एक्टिस (Actis) के पास 7.8 फीसदी, टेमासेक (Temasek) के पास 7.7 फीसदी और अल्फा वेव (Alpha Wave) के पास 3.4 फीसदी हिस्सेदारी है। फिनटेक कंपनी पेपाल (PayPal) के पास 6.0 फीसदी और मास्टरकार्ड (Mastercard) के पास 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है।

मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 2022 में 5 अरब डॉलर से अधिक थी जब इसने अल्फा वेव ग्लोबल से 150 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

IPO लाने की योजना में Pine Labs

सूत्रों के अनुसार, पाइन लैब्स भारत में 1 बिलियन डॉलर का IPO लाने की योजना बना रही है। Invesco की कार्रवाई पाइन लैब्स को सिंगापुर कोर्ट से अपना बेस भारत में रीलोकेट करने की मंजूरी मिलने के बाद आई है, जिससे उसकी सिंगापुर और भारतीय यूनिट्स का मर्जर हो सकेगा।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी IPO में 6 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन प्राप्त कर सकती है। यह नए और सेकंडरी शेयर दोनों जारी कर सकती है और किसी भी लिस्टिंग से पहले एक प्री-IPO फंडरेजिंग राउंड भी कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, पाइन लैब्स (Pine Labs) ने पहले न्यूयॉर्क में IPO के लिए यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ गुप्त रूप से (confidentially) डॉक्यूमेंट फाइल किया था। लिस्टिंग पाइन लैब्स को 5.5 बिलियन डॉलर से 7 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन दे सकती थी। कंपनी ने अस्थिर बाजार के कारण विदेशी IPO की योजना स्थगित कर दिया।

Swiggy की वैल्यूएशन में कमी

इन्वेस्को ने स्विगी के पिछले फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया था। फर्म ने पिछली तिमाही के मुकाबले, 30 अप्रैल तक फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी की फेयर वैल्यू में थोड़ा कटौती की है।

स्विगी ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व में 700 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे भारतीय कंपनी की वैल्यूएशन दोगुना होकर 10.7 बिलियन डॉ़लर हो गई।

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार, इस साल की शुरुआत में, इन्वेस्को ने IPO की योजना बना रही कंपनी स्विगी की वैल्यूएशन को तीसरी बार बढ़ाकर 12.7 बिलियन डॉलर कर दिया, जो पिछले फंडिंग के समय वैल्यूएशन से 19 फीसदी ज्यादा है।

First Published - July 12, 2024 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट