गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ हालांकि दिन के निचले स्तर से यह सुधरने में कामयाब रहा।
दोनों ही सूचकांक अपने अहम स्तरों से नीचे उतर गए। सेंसेक्स 9500 से नीचे आया और निफ्टी 2800 से नीचे पहुंचा। बिकवाली के दबाव में ज्यादातर सेक्टर भी नुकसान के साथ ही बंद हुए।
सुबह सेंसेक्स 156 अंकों की गिरावट के साथ 9684 अंकों पर खुला था लेकिन थोड़े ही समय में यह वापस पॉजिटिव जोन में आ गया और बाजार खुलने के स्तर से 245 अंक चढ़कर 9929 अंकों पर जा पहुंचा। सितंबर के लिए आए औद्योगिक आंकड़ों ने इसमें पूरी मदद की।
लेकिन दोपहर को यह फिर नेगेटिव जोन में जा पहुंचा और दिन के उच्चतम स्तर से करीब 552 अंक गिरकर 9377 के स्तर पर जा लुढ़का हालांकि कारोबार खत्म होने तक कुछ चुनींदा शेयरों में हुई खरीदारी ने मदद की और बेल बजने के वक्त यह कुल 303 अंकों की गिरावट के साथ 9536 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 2848 पर रहा। सेक्टरों की बात की जाए तो रियल्टी इंडेक्स 7.3 फीसदी की गिरावट लेकर 2047 अंकों पर रहा जबकि बैंकेक्स 4.4 फीसदी गिरकर 5188 अंकों पर रहा और मेटल इंडेक्स में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कुल 2595 शेयरों में कारोबार हुआ, 1695 में गिरावट रही, 824 चढ़े और 76 के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी गिरकर 77 रुपए पर बंद हुआ जबकि डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक 8.5-8.5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 245 और 398 रुपए पर रहे।
इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 6.5 फीसदी गिरकर 541 पर और हिंडाल्को 5.8 फीसदी गिरकर 57 रुपए पर आ गए। हिंदुस्तान यूनीलीवर और स्टरलाइट भी साढ़े चार-चार फीसदी कमजोर पड़ गए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एल ऐंड टी और भारती भी 4-4 फीसदी गिरे और क्रमश: 342, 828 और 631 रुपए पर बंद हुए।
स्टेट बैंक, रिलायंस और टाटा मोटर्स में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही जबकि ओएनजीसी और टाटा स्टील 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर 712 और 185 रुपए पर बंद हुए। जबकि गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और इन्फोसिस भी मामूली रूप से चढ़ा।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 350.35 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद स्टेट बैंक में 230 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 176 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 162.40 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 148.25 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो टाटा टेलिसर्विसेज में सबसे ज्यादा 1.75 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 1.74 करोड़, जीवीके पावर में 1.61 करोड़ और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 87.20 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।