शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन खासा बुरा रहा। हफ्ते के पहले ही दिन बाजार फिसला तो दिन के अपने निचले स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स कुछ देर 16 हजार से नीचे बना रहा और निफ्टी भी 4750 अंकों से नीचे उतरा। सुबह बाजार 176 अंकों की तेजी लेकर 16,591 अंकों के स्तर पर खुला था और जल्दी ही यह चढ़कर 16,633 के स्तर पर पहुंचा।
लेकिन दोपहर बाद आए बिकवाली के भारी दबाव ने किसी को नहीं बख्शा और दिन के उच्चतम स्तर से बाजार 642 अंक नीचे पहुंच गया। कोराबार बंद होने तक सेंसेक्स 352 अंक टूट कर 16,063 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 130 अंकों की गिरावट लेकर 4740 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 6.4 फीसदी गिरकर 161 पर आ गया जबकि एसीसी 5.2 फीसदी गिरकर 626 अंकों पर रहा। इसके अलावा हिंडाल्को 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 182 रुपए पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रा. 4.9 फीसदी की गिरावट लेकर 1170 पर, टीसीएस 4.3 फीसदी फिसलकर 985 पर बंद हुआ। बीएचईएल भी 4 फीसदी की गिरावट लेकर 1596 रुपए पर बंद हुआ।
टाटा स्टील 3.9 फीसदी टूटकर 868 रुपए पर रहा जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन और एचडीएफसी 3.8-3.8 फीसदी फिसलकर क्रमश: 555 और 1306 रुपए पर बंद हुए। ओएनजीसी 3.6 फीसदी गिरकर 833 पर, स्टेट बैंक और डीएलएफ 3.4-3.4 फीसदी गिरकर क्रमश: 1394 और 568 रुपए पर आ गए। अंबुजा सीमेन्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी 3-3 फीसदी कमजोर पड़े। लेकिन इस गिरावट के माहौल में कुछ शेयर चढ़े भी।
मारुति 2.8 फीसदी चढ़कर 786 रुपए पर आ गया जबकि आईटीसी 1 फीसदी चढ़कर 220 पर पहुंचा। इसके अलावा महिन्द्रा ऐंट महिन्द्रा और भारती भी मामूली सुधार के साथ बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी सेक्टर में 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 6728.13 अंकों पर आ गया। मेटल में भी 3.66 फीसदी की गिरावट रही और इसका इंडेक्स 16295.26 अंकों पर आ गया।
पावर स्टॉक्स भी 3.66 फीसदी गिरकर 2828.74 अंकों पर रहे। जबकि बैंकेक्स 3.37 फीसदी फिसलकर 7454.33 अंकों पर रहा। कैपिटल गुड्स में 2.6 फीसदी की गिरावट रही और तेल सेक्टर 1.83 फीसदी गिरकर 10206.71 अंकों पर रहा। टेलिकॉम स्टॉक्स भी कमजोर पड़े और आईटी सेक्टर में 1.37 फीसदी की गिरावट देखी गई।