facebookmetapixel
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहा

बिकवाली के दबाव में सभी सेक्टर टूटे सेंसेक्स 16 हजार की सरहद पर पहुंचा

Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 AM IST

शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन खासा बुरा रहा। हफ्ते के पहले ही दिन बाजार फिसला तो दिन के अपने निचले स्तर पर बंद हुआ।


सेंसेक्स कुछ देर 16 हजार से नीचे बना रहा और निफ्टी भी 4750 अंकों से नीचे उतरा। सुबह बाजार 176 अंकों की तेजी लेकर 16,591 अंकों के स्तर पर खुला था और जल्दी ही यह चढ़कर 16,633 के स्तर पर पहुंचा।

लेकिन दोपहर बाद आए बिकवाली के भारी दबाव ने किसी को नहीं बख्शा और दिन के उच्चतम स्तर से बाजार 642 अंक नीचे पहुंच गया। कोराबार बंद होने तक सेंसेक्स 352 अंक टूट कर 16,063 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 130 अंकों की गिरावट लेकर 4740 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 6.4 फीसदी गिरकर 161 पर आ गया जबकि एसीसी 5.2 फीसदी गिरकर 626 अंकों पर रहा। इसके अलावा हिंडाल्को 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 182 रुपए पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रा. 4.9 फीसदी की गिरावट लेकर 1170 पर, टीसीएस 4.3 फीसदी फिसलकर 985 पर बंद हुआ। बीएचईएल भी 4 फीसदी की गिरावट लेकर 1596 रुपए पर बंद हुआ।

टाटा स्टील 3.9 फीसदी टूटकर 868 रुपए पर रहा जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन और एचडीएफसी 3.8-3.8 फीसदी फिसलकर क्रमश: 555 और 1306 रुपए पर  बंद हुए। ओएनजीसी 3.6 फीसदी गिरकर 833 पर, स्टेट बैंक और डीएलएफ 3.4-3.4 फीसदी गिरकर क्रमश: 1394 और 568 रुपए पर आ गए। अंबुजा सीमेन्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी 3-3 फीसदी कमजोर पड़े। लेकिन इस गिरावट के माहौल में कुछ शेयर चढ़े भी।

मारुति 2.8 फीसदी चढ़कर 786 रुपए पर आ गया जबकि आईटीसी 1 फीसदी चढ़कर 220 पर पहुंचा। इसके अलावा महिन्द्रा ऐंट महिन्द्रा और भारती भी मामूली सुधार के साथ बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी सेक्टर में 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 6728.13 अंकों पर आ गया। मेटल में भी 3.66 फीसदी की गिरावट रही और इसका इंडेक्स 16295.26 अंकों पर आ गया।

पावर स्टॉक्स भी 3.66 फीसदी गिरकर 2828.74 अंकों पर रहे। जबकि बैंकेक्स 3.37 फीसदी फिसलकर 7454.33 अंकों पर रहा। कैपिटल गुड्स में 2.6 फीसदी की गिरावट रही और तेल सेक्टर 1.83 फीसदी गिरकर 10206.71 अंकों पर रहा। टेलिकॉम स्टॉक्स भी कमजोर पड़े और आईटी सेक्टर में 1.37 फीसदी की गिरावट देखी गई।

First Published - June 2, 2008 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट